20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाने से ही होगा सफल जीवन

शहर के साहित्य समाज चौक के समीप श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का 72 वां अधिवेंशन चल रहा है.

तुलसी मानस मंदिर परिसर में मना श्रीराम राज्याभिषेक उत्सव फोटो 15 डालपीएच- 3 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के साहित्य समाज चौक के समीप श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का 72 वां अधिवेंशन चल रहा है. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रीराम राज्याभिषेक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू के पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने भाग लिया.उन्होंने श्रीराम दरबार में विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद प्रभु श्रीराम को तिलक लगाया.पुजारी पंडित अंजनी पाठक व संतोष पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराया. श्रीरामचरित मानस के प्रसंग के मुताबिक शुक्रवार को प्रभू श्रीराम का राज्याभिषेक उत्सव मनाया गया.मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि ईश्वर सर्व व्यापक सता है. वह अदृश्य होते हुए हर जगह विराजमान रहता है. उसके वास्तविक रूप एवं गुणों को समझने की जरूरत है. भगवान की कृपा से ही संसार की गतिविधियां चल रही है. उसकी महिमा महान है. उन्होंने कहा कि जिसके उपर भगवान की कृपा होती है वही व्यक्ति उसके रहस्यमय लीला को समझ सकता है. प्रभु श्रीराम त्रेतायुग में अवतरित होकर असुरों का संहार किया. प्रभु श्रीराम का अवतरण कई उद्देश्यों को लेकर हुआ था. प्रभु श्रीराम ने समाज में जो आदर्श स्थापित किया है वह अनुकरणीय है.उनके आदर्शों एवं संदेशों को आत्मसात करने से ही जीवन सफल होगा.विशिष्ट अतिथि रांची विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डा जंगबहादुर पांडेय ने कहा कि प्रभु श्रीराम के दिव्य गुणों एवं संदेशों को अपनाना चाहिए. मानव जीवन की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब सभी लोग प्रभु श्रीराम के बताये रास्ते पर दृढ़ता पूर्वक चलेंगे. मानस व्यास पंडित विजयकांत शास्त्री के नेतृत्व में आठ नवंबर से चल रहे मानस पाठ का समापन हुआ. कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव शिवनाथ अग्रवाल ने किया.मौके पर पंडित आदित्य प्रकाश त्रिपाठी, सचिदानंद मिश्र, भरत सिंह, रामनरेश पाठक, सुरेश पाठक, रविशंकर पांडेय, विक्रमादित्य पांडेय, नंदलाल पाठक, रामाकांत वैद्य, विजय मिश्रा, उमाशंकर पाठक, सुनील पांडेय, सुशील पांडेय, श्रवण तिवारी, ललित पाठक,विनय पाठक,बैकुंठ दुबे, प्रेमचंद तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें