रिमांड के बाद निशी पांडेय व निशांत भेजे गये जेल

चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में पांच जनवरी को हुई गोलीबारी के आरोपी जेल में बंद निशी पांडेय व निशांत सिंह को पलामू पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड पर ली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:43 PM

मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में पांच जनवरी को हुई गोलीबारी के आरोपी जेल में बंद निशी पांडेय व निशांत सिंह को पलामू पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड पर ली थी. जिससे पूछताछ कर वापस मेदिनीनगर के केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि रिमांड पर लिये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ में इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि गैंग का संचालन विकास तिवारी के द्वारा किया जाता है. मालूम हो कि पांच जनवरी की रात 12:15 बजे अपराधियों के द्वारा भरत व दीपक को अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गयी थी. इस गोलीबारी में गरदा गांव के ही अंशु सिंह व महावीर सिंह घायल हो गये थे. जिसके बाद मृतक भरत के पिता प्रदीप सिंह ने विकास तिवारी सहित 11 अन्य आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पलामू पुलिस ने एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी ने छापेमारी करते हुए रामगढ़ के पतरातू से निशी पांडेय व निशांत सिंह को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version