15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन, 65839 किसानों को मिलेगा कृषि ऋण माफी योजना का लाभ

इसमें उपायुक्त शशिरंजन ने योजना के बारे में विस्तार से बताया और इसमे सक्रियता के साथ काम करते हुए किसानों को ससमय लाभ देने को कहा. इस कार्य के लिए डीसी ने जिला आपूर्ति कार्यालय में दस कंप्यूटर आपरेटरों की नियुक्ति कर कार्य में तेजी लाने को कहा. कहा गया कि कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित जानकारी प्रज्ञा केंद्र के बाहर लगाया जाये. साथ ही सभी बीडीओ को कहा गया कि वह किसानों को इसके लिए जागरूक करें.

jharkhand news, palamu news, Agricultural loan waiver latest update palamu मेदिनीनगर : झारखंड कृषि ऋण माफी योजना से पलामू के 65 हजार 839 किसानों को लाभ मिलेगा. इसमें 22 हजार 888 किसानों की ऑनलाइन सूची उपलब्ध है. जबकि नौ हजार 982 किसानों की ऑफलाइन सूची है. ऑफलाइन सूची को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के स्तर से सत्यापित किया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इसमें उपायुक्त शशिरंजन ने योजना के बारे में विस्तार से बताया और इसमे सक्रियता के साथ काम करते हुए किसानों को ससमय लाभ देने को कहा. इस कार्य के लिए डीसी ने जिला आपूर्ति कार्यालय में दस कंप्यूटर आपरेटरों की नियुक्ति कर कार्य में तेजी लाने को कहा. कहा गया कि कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित जानकारी प्रज्ञा केंद्र के बाहर लगाया जाये. साथ ही सभी बीडीओ को कहा गया कि वह किसानों को इसके लिए जागरूक करें.

बताया गया कि इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड के साथ प्रज्ञा केंद्र/बैंक शाखा में जाना होगा. आवेदकों को आवेदन के लिए केवल एक रुपया का भुगतान करना होगा, जिसका रसीद भी उन्हें प्राप्त होगा. कार्यशाला में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश, प्रशिक्षु आईएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें