Loading election data...

त्रुटिरहित चुनाव कराना लक्ष्य

सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पोलिंग पार्टी की बीच की कड़ी होते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:03 PM

मेदिनीनगर. सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पोलिंग पार्टी की बीच की कड़ी होते हैं. सेक्टर पदाधिकारी को हर बिंदु की जानकारी होनी चाहिए. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप उसे व्यावहारिक रूप देने की क्षमता होनी चाहिए. जीरो एरर पर चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है. इसलिए कार्य में कोई भी कोताही अक्षम्य है. उन्होंने पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय, मतदान केंद्र पर पहुंचने, रिजर्व सामग्री के रख-रखाव व आवश्यकतानुसार उपयोग, विहित प्रपत्र में रिपोर्टिंग व सुरक्षित वापसी सहित प्रत्येक बिंदु पर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया. वहीं कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने त्रुटि रहित रिपोर्टिंग पर जानकारी दी. हेरिटेज स्कूल में जिला प्रशिक्षक रामानुज प्रसाद एवं अशोक सिंह के अनुसमर्थन में पीडब्ल्यूडी बूथ के मतदानकर्मी सहित 261 पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिन्हा, सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार, एलआरडीसी प्यारेलाल, छतरपुर एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा एवं डीएसओ प्रीति किस्कू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version