पलामू में भी जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट, सड़क और रेल मार्ग का जाल बिछा रही मोदी सरकार, बोले सांसद वीडी राम
पलामू और गढ़वा के लोग हवाई यात्रा भी कर सकेंगे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पलामू-गढ़वा के लिए एक साथ कई योजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें हवाई यात्रा के लिए आधारभूत संरचना के विकास से लेकर रेलवे और सड़क मार्ग का निर्माण तक शामिल है.
पलामू, सैकत चटर्जी. आने वाले करीब दो वर्षों में पलामू और गढ़वा से देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों तक जाना आसान हो जायेगा. पलामू और गढ़वा के लोग हवाई यात्रा भी कर सकेंगे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पलामू-गढ़वा के लिए एक साथ कई योजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें हवाई यात्रा के लिए आधारभूत संरचना के विकास से लेकर रेलवे और सड़क मार्ग का निर्माण तक शामिल है. ये बातें पलामू के सांसद विष्णु दायल राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहीं.
पलामू को मिला चिरप्रतिक्षित चिरिमिरी रेल लाइन का तोहफा
वीडी राम ने कहा कि पलामू के लिए खुशखबरी यह है कि चिरप्रतिक्षित बरवाडीह-चिरिमिरि-अंबिकापुर रेल लाइन निर्माण की सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है. इसका डीपीआर तैयार हो रहा है. इसके बाद राशि जारी कर दी जायेगी और काम शुरू हो जायेगा. श्री राम ने कहा कि आजादी के बाद से ही इस रेल लाइन के निर्माण के प्रयास शुरू हुए थे. काम भी कई बार शुरू हुआ, लेकिन योजना पूरी नहीं हो पायी.
रेल के विकास के लिए सरकार के पास पर्याप्त राशि
उन्होंने कहा कि अब इस दिशा में गंभीर पहल शुरू हुई है. तय समय में इस योजना को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वीडी राम ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि पलामू के लोगों को लंबे अरसे से इस रेल लाइन को लेकर सब्जबाग दिखाये गये. इससे लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे थे. अब इस पर विराम लग गया है. इस इलाके में रेल के विकास के लिए सरकार के पास पर्याप्त राशि है.
Also Read: Jharkhand News: पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में लातेहार की बरवाडीह-चिरीमिरी रेल परियोजना को लेकर की ये मांग
गया-शेरघाटी-डालटेनगंज वाया रफीगंज रेल लाइन के लिए 20 करोड़
सांसद ने बताया कि गया-शेरघाटी-डालटेनगंज वाया रफीगंज रेल लाइन के लिए 20 करोड़ आवंटित किये गये हैं. यह भी पलामू और गढ़वा की जनता के लिए काफी लाभदायक साबित होगा. इसकी मांग भी जनता वर्षों से कर रही थी. इसके शुरू होते ही पलामू और गढ़वा के कई इलाके रेल मार्ग से जुड़ जायेंगे.
पलामू और गढ़वा में होंगे रेल के ये काम
सांसद ने बताया कि इन दो रेल लाइनों के अलावा रमना-सिंगरौली रेल लाइन डबलिंग के लिए 309 करोड़ रुपये बजट में आवंटित हुए हैं. वहीं, गढ़वा रोड-रमना रेल लाइन डबलिंग के लिए 4 करोड़ रुपये, गढ़वा में आरओबी निर्माण के लिए 90 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इसके साथ तोलरा स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के साथ हाई लेवल प्लेटफार्म बनाने की स्वीकृति मिली है.
Also Read: चियांकी एयरपोर्ट मैदान में उमड़ा जनसैलाब, धूल के गुबार से भरी रांची-डाल्टनगंज रोड
अमृत भारत स्टेशन योजना में कई स्टेशन चयनित
देश भर में स्टेशनों के उन्नयन व सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए भी पलामू व गढ़वा के कई स्टेशनों का चयन हुआ है. सांसद ने बताया कि इस योजना के तहत शीघ्र ही डालटेनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, नगर उंटारी, जपला, मोहम्मदगंज एवं हैदरनगर स्टेशन का चयन हुआ है. जल्द ही इन स्टेशनों का कायाकल्प होगा और यात्रियों को स्तरीय सुविधाएं भी मिल सकेंगी.
दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बनेंगे कई लेवल क्रॉसिंग
रेल दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए रेल मंत्रालय कई कार्य कर रही है. इनमें से एक है चिह्नित इलाके में लेवल क्रॉसिंग बनाना. इसके तहत भी पलामू और गढ़वा के कई स्थानों का चयन हुआ है. इनमें मोहम्मदगंज-सतवहिनी स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग नंबर 55, कोशियारा-मोहम्मदगंज स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग नंबर 53, हैदरनगर-कोशियारा स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग नंबर 50, जपला-हैदारनगर स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग नंबर 43, कजरात नवाडीह-जपला स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग नंबर 39 और 37, बीडी सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग नंबर 32, 36, 49, 50 और 53 के पास लो हाइट सबवे निर्माण तथा जपला-हैदरनगर के बीच रेलवे लेवल क्रॉसिंग 42 के पास आरओबी निर्माण की स्वीकृति शामिल है.
हेमंत सोरेन सरकार की वजह से चियांकी हवाई अड्डा के काम में देरी
सांसद ने कहा पलामू के चियांकी स्थित हवाई अड्डा निर्माण का कार्य राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के टाल-मटोल वाले रवैये के कारण रुका हुआ है. राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजे के मामले को बेवजह लटका रखा है. केंद्र से लगातार दबाव बनाये जाने के बाद भी इस दिशा में काम नहीं हो रहा है. राज्य के असहयोग के बीच पलामू के लोगों को हवाई मार्ग की सुविधा कैसे जल्द मिले, इस पर मंथन चल रहा है.
भारत माला परियोजना के तहत कई सड़कों का निर्माण होगा
सांसद श्री राम ने बताया की भारत माला परियोजना के तहत पलामू व गढ़वा से होकर गुजरने वाली कई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसके बनते ही पलामू और गढ़वा सड़क मार्ग से भी देश के कई बड़े शहरों से जुड़ जायेंगे. आवागमन में काफी सहूलियत होगी. इसके तहत एनएच 75, जो अब एनएच 39 हो गया है, को शामिल किया गया है. रांची से वाराणसी फोर लेन सड़क का कार्य प्रारंभ हो गया है, कुडू से विंधमगंज तक सड़क को पांच भागों में बांटकर काम किया जा रहा है. इसके पहले भाग में कुडू से लातेहार जिले के उदयपुरा, दूसरे भाग में उदयपुरा से पलामू के भोगू ग्राम तक सतबरवा में बाईपास का निर्माण, तीसरे भाग में भोगु से बिश्रामपुर के शंखा ग्राम तक डालतनगंज और पोलपोल बाईपास का निर्माण, चौथे भाग में शंखा से गढ़वा के खजुरी तक सड़क जिसमे गढ़वा बाईपास भी शामिल है. पांचवां भाग खजुरी से रमना व नगर उंटारी बाईपास के साथ विंधमगंज तक सड़क निर्माण.
एनएच 98 भी बनेगा फोर लेन
भारत माला परियोजना के तहत ही एनएच 98 को भी फोर लेन बनाया जा रहा है. पलामू के पड़वा से हरिहरगंज में सिलदाग ग्राम से हरिहरगंज तक फोर लेन सड़क बन रही है. इसमें छतरपुर और हरिहरगंज का बाईपास भी शामिल है. इसके बन जाने से यहां के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी.
केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से बनेंगे ब्रिज व सड़क
पलामू व गढ़वा में केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से भी ब्रिज और सड़क बनेंगे. इसके तहत गढ़वा जिला अंतर्गत सोन नद पर श्रीनगर व पांडुका के बीच ब्रिज निर्माण एवं गढ़वा में 3 तथा पलामू में 2 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है.