अधिवक्ता संघ भवन के निर्माण के लिए हर संभव सहयोग : सांसद
अधिवक्ता संघ ने सांसद वीडी राम का किया स्वागत, बतायी समस्या
मेदिनीनगर. पलामू जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय में गुरुवार को संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पलामू के नवनिर्वाचित सांसद वीडी राम का स्वागत किया. तीसरी बार सांसद बनने पर बधाई दी. संघ के सदस्यों की परेशानी से अवगत कराया. बताया कि पलामू में अधिवक्ता संघ की स्थापना 1892 में हुई थी. उस समय अधिवक्ता काफी कम थे. खपरैल मकान में काम चलता था. लेकिन अब अधिवक्ताअों की संख्या 650 से अधिक हो गयी है. जिससे वह कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. महासचिव अजय पांडेय ने बताया कि अधिवक्ताओं के बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. किसी तरह गुजारा किया जा रहा है. राज्य के अन्य जिलों में पूर्ववर्ती सरकार के सहयोग से भवन का निर्माण हुआ है. लेकिन पलामू इस मामले में उपेक्षित रहा. संघ के पास पर्याप्त जमीन है. लेकिन राशि के अभाव में भवन का निर्माण एवं संसाधनों का विकास नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में सांसद को अपने स्तर से प्रयास व सहयोग करने की जरूरत है. उपाध्यक्ष विनोद तिवारी ने भवन निर्माण व अन्य व्यवस्था करने की जरूरत बतायी. इस पर सांसद ने कहा कि जब राज्य के अन्य जिलों में अधिवक्ता भवन का निर्माण हुआ, तो पलामू में भी इस तरह के भवन का निर्माण होना चाहिए था. सामूहिक प्रयास से ही इस कार्य में सफलता मिलेगी. वैसे वह भवन निर्माण के लिए अपने स्तर से सहयोग करेंगे. सरकार से राशि का आवंटन हो, इसके लिए प्रयास किया जायेगा. वैसे पलामू उपायुक्त और जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्तर से भी अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए भवन निर्माण व अन्य संसाधन के लिए सरकार से प्रयास किया जाना चाहिए. राज्य सरकार को चाहिए कि पर्याप्त राशि उपलब्ध कराये ताकि अधिवक्ता भवन व अन्य संसाधन की व्यवस्था हो सके. समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने की. मौके पर अधिवक्ता शशिभूषण दुबे, जयकिशोर पाठक, संतोष तिवारी, छाया सिंह, नितिन पांडेय, देव कुमार शुक्ला, संजय पांडेय, ललित शुक्ला, श्याम बिहारी राय, नरेंद्र दुबे, मदन मोहन सिंह, राजेश दुबे सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है