Loading election data...

संत जेवियर एकेडमी के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

निखिल तिवारी 93.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहा. वहीं प्राची वर्मा (91.4) दूसरे स्थान पर रही.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:00 PM

मेदिनीनगर. आइसीएसइ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शहर के संत जेवियर एकेडमी स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इस वर्ष 26 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. निखिल तिवारी 93.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहा. वहीं प्राची वर्मा (91.4) दूसरे स्थान पर रही. रिया त्रिपाठी को 90.4, शुभम कुमार गुप्ता को 90, रौशन कुमार दुबे को 89.8 व पांच विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. सात विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत, नौ विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत और पांच विद्यार्थियों को 60 फीसदी अंक मिले हैं. प्राचार्य लिली केरकेट्टा ने कहा कि इस वर्ष शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है निखिल स्कूल टॉपर निखिल तिवारी ने बताया कि वह इंटर पास करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है. उसने कहा कि छात्रों में सेल्फ कॉन्फिडेंस का होना जरूरी है. कठिन मेहनत करना चाहिए. निखिल के पिता नरेंद्र तिवारी प्राइवेट स्कूल ज्ञान मंदिर में शिक्षक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version