नामांकन व पंजीकरण के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

लालगड़ा पंचायत के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कुहकुह का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:52 PM

नौडीहा बाजार. प्रखंड के लालगड़ा पंचायत के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कुहकुह में आठवीं, नौवीं व दसवीं में नामांकन एवं पंजीकरण के नाम पर अवैध वसूली का आरोप विद्यार्थियों ने लगाया है. विद्यार्थियों ने बताया कि नामांकन व पंजीकरण के नाम पर 600 रुपये लिया जा रहा है. जिसका विरोध करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा नामांकन व पंजीकरण कराने में टाल मटोल किया जा रहा है. अंकित कुमार, मंजय कुमार, दीपक कुमार, अंकुश कुमार, संदीप कुमार, प्रियंका कुमारी, इंदु कुमारी, संगीता कुमारी, बबिता कुमारी, सरिता कुमारी सहित कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि सीएलसी के लिए 150 से 200, परिचय पत्र बनाने में 50 रुपये की वसूली की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक प्रणिता सिंह ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. कहा कि मोबाइल पर कुछ भी नहीं बता सकते है. इधर विद्यार्थियों ने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो पलामू डीसी से शिकायत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version