19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की भूमि का अवैध तरीके से बंदोबस्त करने का आरोप, जांच की मांग

प्रखंड के कोल्हुआ-सोनबरसा के बिरधवर के ग्रामीणों ने मंदिर की भूमि का अवैध तरीके से बंदोबस्त कर उस भूमि का म्यूटेशन कराने का आरोप लगाया है.

मोहम्मदगंज. प्रखंड के कोल्हुआ-सोनबरसा के बिरधवर के ग्रामीणों ने मंदिर की भूमि का अवैध तरीके से बंदोबस्त कर उस भूमि का म्यूटेशन कराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में आवेदन मोहम्मदगंज अंचल अधिकारी को दिया है . ग्रामीणों ने कहा है कि वर्षों पूर्व से उक्त भूमि में शिवलिंग स्थापित है. ग्रामीणों ने धार्मिक आस्था से उस स्थल का जुड़े रहने के कारण करीब 50 वर्ष पूर्व आपसी सहयोग से शिवलिंग के साथ मंदिर का भी निर्माण पूरा किया है. मंदिर परिसर की भूमि में हर साल दशहरा के मौके पर रावण का पुतला दहन किया जाता है. श्रद्धालुओं की पूजा पाठ के लिए जमघट लगी रहती है. धार्मिक आस्था से जुड़े हजारों ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुतला दहन का कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद होते हैं. आवेदन में उस भूमि को पूर्व के सर्वे में सरकारी भूमि बतायी गयी है. जिसका गत सर्वे में खाता संख्या 73 व प्लॉट संख्या 140 व 141 है. जबकि हाल सर्वे में उक्त भूमि का खाता संख्या 67 व प्लॉट संख्या 366 दर्शाया गया है. अब इस भूमि का बंदोबस्त कर इसका खाता भी खोल दिया गया है. ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को दिये गये आवेदन में शिव मंदिर का धरोहर को बचाये रखने के लिए सरकारी भूमि को बचाने हेतु मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर है. अंचल अधिकारी रणवीर कुमार ने ग्रामीणों को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें