अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, छतरपुर में गरजे अमित शाह

Amit Shah in Chhatarpur: अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा. झारखंड में प्रचार करने आए अमित शाह ने छतरपुर में ये बातें कहीं.

By Mithilesh Jha | November 9, 2024 12:56 PM

Amit Shah in Chhatarpur|Palamu News|केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलामू जिले के छतरपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा, हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा.

कांग्रेस ने मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण में मदद का दिया आश्वासन – अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम संगठनों के लोगों ने एक पत्र सौंपकर 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग की. इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता ने उनसे कहा कि हम आपकी मदद करेंगे. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जी, आपके मन में जो भी षड्यंत्र चल रहा हो. एक बात कान खोलकर सुन लो कि जब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है, तब तक अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा.

आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, दलितों का आरक्षण कम करेगी कांग्रेस – शाह

पुष्पा देवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए छतरपुर आए अमित शाह ने कहा कि अगर मुसलमानों को झारखंड में आरक्षण दिया जाता है, तो किसका आरक्षण कम होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासियों के आरक्षण में कटौती होगी. ये कांग्रेस वाले दलितों, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. हम इसको नहीं होने देंगे.

नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया, संविधानिक मान्यता दिलाई – अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर उसको संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ आरक्षण और संविधान की बात करती है. मैं बताना चाहता हूं कि हमारे संविधान में कहीं भी धर्म के आधार पर आरक्षण का स्थान नहीं है. संविधान में लिखा है कि किसी धर्म विशेष को कभी आरक्षण नहीं दे सकते. लेकिन, कांग्रेस पार्टी इसके विपरीत मुसलमानों को 10 आरक्षण का वादा कर रही है.

Also Read

Jharkhand Election 2024: सुदेश महतो ने आजसू का संकल्प पत्र किया जारी, कहा-अबकी बार रोजगार देनेवाली सरकार

1985 में लातेहार विधानसभा सीट के सभी उम्मीदवारों के नामांकन हुए थे रद्द, क्या थी वजह?

302 करोड़ के कर्ज में डूबा उम्मीदवार भी लड़ रहा झारखंड विधानसभा का चुनाव, जानें कहां से है प्रत्याशी

Jharkhand Chunav: दक्षिणी छोटानागपुर की इन विधानसभा सीटों पर कभी नहीं हारी भाजपा

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version