मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में सड़क जाम की समस्या आम बन गयी है. शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस निर्णय लेकर काम नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन की बैठक में इस विषय पर चर्चा होती है, निर्णय लिया जाता है, लेकिन काम उसके विपरीत होता है. शनिवार को निगम कार्यालय के सभागार में टाउन वेंडर समिति की बैठक हुई थी. इसमें शहर के व्यवसायी संघ, फुटकर विक्रेता संघ के अलावा संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, सदर सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा सहित बैठक में शामिल व्यवसायिक संघ के लोगों ने भी शहर हो जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सुझाव दिये. लोगों ने कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क का अतिक्रमण किये जाने के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न होती है. बैठक में शामिल लोगों ने यह माना की सड़क का अतिक्रमण ही जाम की समस्या का प्रमुख कारण है. गहन विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि मुख्य मार्गों से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए सर्वप्रथम अतिक्रमण करने वाले लोगों से स्वत: हट जाने की अपील की जायेगी. इसके बावजूद स्वत: अतिक्रमण नहीं हटा तो प्रशासन बलपूर्वक हटायेगी. सदर सीओ ने भी इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश का हवाला दिया. अब सवाल उठता है कि प्रशासन मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए रणनीति बना रही है, वहीं दूसरी ओर निगम प्रशासन स्वयं मुख्य मार्ग का अतिक्रमण कर ग्रीन जोन पार्क बनाने में जुटा है. मालूम हो कि 67 लाख की लागत से निगम प्रशासन के द्वारा सुभाष चौक से को-ऑपरेटिव मोड़ तक सड़क की चौड़ाई की करीब 15 फीट जमीन अतिक्रमण कर ग्रीन जोन पार्क बनाया जा रहा है. इसके लिए मोड़ के पास लगे चापानल व जलापूर्ति के स्टैंड पोस्ट को भी उखाड़ दिया गया. निगम प्रशासन का यह कारनामा जब उजागर हुआ तो लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद कुछ दिन तक काम बंद रहा. रविवार को पुन: पार्क निर्माण का कार्य शुरू किया गया. रविवार को मसीही विश्वासियों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी थी सड़क का अतिक्रमण किये जाने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भी प्रशासन के इस कार्य की कड़ी निंदा की है और सड़क पर पार्क बनाने के निर्णय को वापस लेने की जरूरत बतायी.
सभी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करे प्रशासन : केडी सिंह
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के वरीय नेता अधिवक्ता केडी सिंह ने कहा कि मेदिनीनगर शहर काे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को सक्रिय भागीदारी निभाना चाहिए. मेदिनीनगर के सभी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में प्रशासन काम करे. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन के द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर पार्क बनाया जा रहा है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. उपायुक्त को चाहिए कि स्वयं पहल करें. सड़क का अतिक्रमण चाहे सरकारी स्तर पर हो या जनता के द्वारा किया गया हो, उसे मुक्त कराना आवश्यक है.दीनदयाल मार्ग को खोले प्रशासन : नसीम अहमद खान
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नसीम अहमद खान ने कहा कि जब सड़क अतिक्रमण मुक्त रहेगा, तभी जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. अक्सर यह देखा जाता है कि मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है. निगम प्रशासन के द्वार दीनदयाल मार्ग को बंद कर दिया गया है वहीं केजी स्कूल रोड में पार्क बनाया जा रहा है जो उचित नहीं है. प्रशासन को दीनदयाल मार्ग खोलने और मुख्य मार्ग से सभी तरह का अतिक्रमण हटाने का काम करना चाहिए.सड़क जाम की समस्या अहम मुद्दा : श्यामनारायण
कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने शहर में सड़क जाम की समस्या को अहम मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सड़क का अतिक्रमण किया जाना गैरकानूनी है. सड़क अतिक्रमण का कार्य चाहे प्रशासन करे या जनता. दोनों स्थिति में यह अनुचित है. सड़क आवागमन के लिए बनायी गयी है. सड़क का अतिक्रमण जनहित से जुड़ा मामला है. डीसी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.अतिक्रमण हटाने में प्रशासनक का रवैया ढुलमुल : लक्ष्मीनारायण
कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी ने सड़क जाम की समस्या के समाधान के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है. एक तरफ आम नागरिक सड़क का अतिक्रमण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निगम प्रशासन के द्वारा भी सड़क का अतिक्रमण किया जा रहा है, जो उचित नहीं है. निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बजाय स्वयं सड़क पर निर्माण करा रहा है. जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के प्रति ढुलमुल रवैना नहीं अपनाये.अतिक्रमण हटा कर आवागमन सुलभ बनाये प्रशासन : रामाशीष
कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामाशीष पांडेय ने कहा कि बढ़ती आबादी के अनुसार शहर में सुविधा का विस्तार नहीं हो रहा है. ग्रामीण इलाकों से हजारों लोग मेदिनीनगर आते हैं. वाहनों की संख्या बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में प्रशासन को चाहिए कि सड़क का चौड़ीकरण करे. सुभाष चौक से कोऑपरेटिव मोड़, स्टेशन रोड, बेलवाटिका चौक से छहमुहान, रेड़मा चौक से छहमुहान होते हुये बीसफुटा पुल, रांची रोड रेड़मा से बाइपास रोड को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त किया जाये, ताकि आवागमन सुलभ हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है