दो जगहों पर पार्किंग शुल्क वसूले जाने से टेंपो चालकों में रोष

नगर आयुक्त से मिलकर चालकों ने बतायी पीड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:55 PM

मेदिनीनगर. नगर निगम प्रशासन ने राजस्व बढ़ाने के लिए शहर में कई जगहों पर पार्किंग जोन बनाया है. पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती कर शुल्क वसूला जा रहा है. इसे लेकर आये दिन संवेदक व टेंपो चालकों के बीच नोंक-झोक हो रही है. शनिवार को रांची रोड में चलने वाले टेंपो के चालकों ने नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन से मिलकर अपनी पीड़ा बतायी. संवेदक पर दोहरा शुल्क वसूलने का आरोप लगाया. टेंपो चालकों ने बताया कि वे लोग दो जगहों पर पार्किंग शुल्क अदा करने में सक्षम नहीं हैं. वे लोग मेदिनीनगर से सतबरवा तक टेंपो चलाते हैं. शहर में प्रवेश करने के बाद रिहर्सल मोड़ टैक्सी स्टैंड में 10 रुपये शुल्क देकर पार्किंग रसीद लेते हैं. लेकिन हाल के दिनों में तथाकथित संवेदक के सहयोगियों द्वारा रेड़मा ठाकुरबाड़ी के पास जबरन पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है. एक टेंपो से दो जगहों पर पार्किंग शुल्क लेना उचित नहीं है. इसका विरोध करने पर संवेदक के सहयोगी चालकों से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. इस मामले में रोक लगाने की जरूरत है. टेंपो चालकों ने नगर आयुक्त को दोनों जगहों के पार्किंग शुल्क की रसीद भी दिखायी. नगर आयुक्त ने टेंपो चालकों को समझाया. बताया कि संवेदक को गलतफहमी हुई है. जुलाई में निगम प्रशासन ने चियांकी टेंपो स्टैंड की बंदोबस्ती की है. संवेदक को निर्देश दिया गया था कि चियांकी स्टैंड से खुलने वाले टेंपो से ही पार्किंग शुल्क लेना है. संवेदक के सहयोगियों द्वारा सतबरवा, बरवाडीह से आने वाले टेंपो चालकों से शुल्क वसूली करना गलत है. संवेदक को समझाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version