12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय समक्ष किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के इटको पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा मई से लेकर अगस्त माह तक का राशन का वितरण नहीं किया गया है.

प्रतिनिधि, नावाबाजार

प्रखंड क्षेत्र के इटको पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा मई से लेकर अगस्त माह तक का राशन का वितरण नहीं किया गया है. इसे लेकर कार्डधारियों में आक्रोश है. राशन दुकानदारों के विरोध में कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया . इसका नेतृत्व इटको पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सफिर आलम ने किया. मुखिया प्रतिनिधि सफिर आलम ने कहा कि दो माह का दुकानदार के द्वारा पर्ची निकाल कर राशन नहीं दिया गया है. अगर राशन का वितरण नहीं किया जाता है पलामू डीसी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ,एजीएम पदाधिकारी के मिली भगत से राशन वितरण में कालाबाजारी की गयी है, जबकि दुकानदार राशन मांगने पर बताया गया कि गोदाम से आवंटन नहीं मिला है. इसलिए हम लोग वितरण नहीं कर रहे हैं. अगर अंगूठा नहीं लगाइयेगा तो आपका राशन लैप्स कर जायेगा . इसलिए कार्डधारी मजबूरन जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास जाकर अपना अंगूठा लगाकर पर्ची प्राप्त कर लिया हैं, ताकि राशन आते ही हम सभी का राशन मिल सके. लेकिन विगत चार महीना से लगातार राशन नहीं मिलने से राशन कार्ड धारी लाभुकों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इस दौरान नावा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी को लिखित ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने अविलंब राशन वितरण करने की मांग की है. मौके पर उप प्रमुख मीर खुर्शीद आलम, सत्यनारायण सोनी, उपेंद्र सोनी, राजकुमार गुप्ता, शंभू कुमार गुप्ता ,शेख बॉस सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें