9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नाराज ग्रामीणों ने पलामू के एक स्कूल में की तालाबंदी, जानें क्या लगा है आरोप

पलामू के बाबू दुम्बी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के हेडमास्टर की कार्यगुजारी से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल में तालाबंदी कर दी. इस दौरान हेडमास्टर और उसकी पत्नी के साथ नोकझोंक भी हुई. विद्यालय की कुव्यवस्था और हेडमास्टर की कार्यप्रणाली को लेकर डीसी से शिकायत कर चुके हैं.

Jharkhand News: पलामू जिला अंतर्गत नीलांबर- पीतांबरपुर प्रखंड के बाबू दुम्बी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में व्याप्त अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. मध्याण भोजन प्रतिपूर्ति भद्दा नहीं मिलने जैसे कई शिकायत उपायुक्त से लेकर विधायक तक करके ग्रामीण थक चुके थे, लेकिन ना तो विद्यालय में प्रधानाध्यापक का प्रभार बदला और ना ही प्रधानाध्यापक के ऊपर कोई कार्रवाई हो रही है. इससे तंग आकर ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी का फैसला लिया.

ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर लगाया आरोप

स्थानीय मुखिया रेखा देवी ने ग्रामीणों के बुलावे पर सोमवार विद्यालय पहुंची. जहां पहले से ही दर्जनों महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने मुखिया से स्कूल के बदहाली के बारे में बताया. तब तक प्रधानाध्यापक सतेन्द्र ठाकुर विद्यालय नहीं पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र ठाकुर विद्यालय में अंधेर गर्दी मचा रखें है. विद्यालय में न ही नियमित बच्चों को एमडीएम मिलता है और ना ही अभी तक बच्चों के बीच कुकिंग कॉस्ट की राशि वितरण की गई है.

विद्यालय की कुव्यवस्था से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक घर से ही अपना अटेंडेंस बनाते हैं. छात्र-छात्राओं का एडमिशन और टीसी के लिए वे घर पर बुलाते हैं. माता समिति के अध्यक्ष से भी एमडीएम की राशि लगभग सत्तर हजार निकलवा कर रख लिए तथा विद्यालय कभी काल पहुंचते हैं. मुखिया ने बताया कि विद्यालय की कुव्यवस्था से लोग परेशान हो गये हैं.

Also Read: Jharkhand News: मुहर्रम को लेकर अलर्ट मोड में गुमला पुलिस, उपद्रवियों से निपटने के लिए किया मॉक ड्रिल

डीसी से कर चुके हैं शिकायत

प्रधानाध्यापक की शिकायत उपायुक्त से की है. उपायुक्त ने कार्रवाई करने का भरोसा दिए हैं. तालाबंदी में एसएमसी अध्यक्ष सुषमा देवी, ग्रामीण विजय पासवान, दुखराज मांझी, कन्हाई पासवान, मीना देवी, जयमति देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी, तेतरी देवी, पूनम देवी, उषा देवी, चंपा देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, निर्मला देवी, समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.

रजिस्टर लेकर भाग रहे थे प्रधानाध्यापक

विद्यालय में तालाबंदी के समय प्रधानाध्यापक और उनकी पत्नी एएनएम सुनीता कुमारी की ग्रामीणों से काफी नोकझोंक हुई. जब कोई उपाय नहीं बना, तो प्रधानाध्यापक ने विद्यालय का रजिस्टर लेकर भागने का प्रयास किया. इसके बाद प्रधानाध्यापक से ग्रामीण रजिस्टर छीना झपटी करने लगे. आखिरकार ग्रामीणों ने रजिस्टर को छीनकर मुखिया को सौंप दिया.

क्या कहते हैं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि विद्यालय बंद किये जाने की सूचना मिलने के बाद जिला कार्यालय को सूचना दे दी गयी है. विभागीय अधिकारी से निर्देश मिलने कै बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: कोल्हान के चुम्बुरु का देखिए जुनून, पड़ोसी ने पानी लेने के लिए किया मना, तो अकेले ही खोद डाला तालाब

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें