13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकेया में अनिल चौरसिया स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

प्रखंड क्षेत्र के लोकेया के मैदान में आयोजित अनिल चौरसिया स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ.

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के लोकेया के मैदान में आयोजित अनिल चौरसिया स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका आयोजन दिनकर स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा किया गया है. मुख्य अतिथि पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता, विधायक आलोक चौरसिया, जिप सदस्य रामलव चौरसिया व निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया. कोलकाता व बक्सर टीम के बीच उदघाटन मैच हुआ. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया और टूर्नामेंट शुरू कराया. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि उनके पिता अनिल चौरसिया इस मैदान में हमेशा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करते थे. खेल के विकास को लेकर वे काफी गंभीर थे. उनकी यह सोच थी कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायें. इसी उद्देश्य को लेकर ग्रामीण इलाकों में खेल का आयोजन कराने में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी. विधायक ने कहा कि उनके सपनों को साकार करने की दिशा में वह सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. उनकी याद में टूर्नामेंट का आयोजन उसका एक हिस्सा है. पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि अनिल चौरसिया जिंदादिल इंसान थे. गरीबों के उत्थान के लिये हमेशा संघर्ष करते रहे. क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों की दशा को सुधारने एवं जन समस्याओं के समाधान को लेकर वे आजीवन प्रयासरत रहे. उनकी यह सोच थी कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास हो और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे. उन्होंने आलोक चौरसिया को बधाई देते हुए कहा कि अपने पिता के कार्यों को पूरा कर रहे हैं. पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि खेलकूद से युवाओं में उत्साह जागृत होता है. इस तरह का आयोजन होने से ही खेल प्रतिभा निखरेगी. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया अशेष चौरसिया ने किया. टूर्नामेंट में आठ टीम हिस्सा लेगी. इसमें कोलकाता, बक्सर, सोनभद्र, छत्तीसगढ, मुगलसराय, पलामू, बोकारो और जबलपुर की टीम भाग ले रही है. टूर्नामेंट का फाइनल 11 जनवरी को खेला जायेगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य विकास चौरसिया उर्फ संटू, अविनाश वर्मा, भीष्म चौरसिया, व्यास राम चौरसिया, सुनील प्रसाद सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें