गरीबों के मसीहा थे अनिल चौरसिया : मरांडी
विधायक आलोक चौरसिया के पिता अनिल चौरसिया की 12वीं पुण्यतिथि किन्नी में मनायी गयी.
चैनपुर. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के पिता अनिल चौरसिया की 12वीं पुण्यतिथि रविवार को किन्नी में मनायी गयी. अतिथियों ने स्व अनिल चौरसिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अनिल चौरसिया गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने गरीबों, दलितों व शोषितों की लड़ाई लड़ी. ऐसे योद्धा को किन्नी की धरती सलाम करती है. श्री मरांडी ने कहा कि आलोक चौरसिया अपने पिता की पुण्यतिथि मना कर अच्छा कार्य करते हैं. क्योंकि किसी की कीर्ति को याद करने से मन में उस कीर्ति की तरह कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, विजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य विकास की निशानी है. केंद्र की मोदी सरकार अच्छा कार्य कर रही है. लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में कार्य करने की जरूरत है. ताकि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बने. सांसद वीडी राम ने कहा कि अनिल चौरसिया की ख्याति भुलायी नहीं जा सकती है. उन्होंने कम समय में कई अच्छे कार्य किये. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि वे पिता के आदर्शों पर चलते हुए उनके कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने गरीबों व शोषितों के हक-अधिकार के लिए जो लड़ाई शुरू की थी. वह आज भी जारी रखी गयी है. संचालन भीष्म चौरसिया ने किया. समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पूर्व सांसद घुरन राम, श्याम नारायण दुबे, ईश्वर सागर चंद्रवंशी, विनोद सिंह, ज्योति पांडय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है