19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू का अनूप लोगों के लिए बने प्रेरणा, शिक्षक की नौकरी छोड़ साइकिल से बेचते हैं फल, फूल व सब्जी के पौधे

पलामू का अनूप खलखो अपने काम के लिए जाना जाता है. दरअसल, अनूप खलखो शिक्षक की नौकरी छोड़ साइकिल से घूम-घूमकर फल, फूल व सब्जी के पौधे बेचता है. अनूप अपने साथ दूसरों को भी सब्जी व अन्य वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित किया. आज अनूप एक सफल किसान है.

Palamu News: खुद की बनाई हुई राह से चल कर मंजिल तक पहुंचना भले ही संघर्ष की कथा लिखती है, पर इसका मजा भी कुछ और है. खास कर स्टार्टअप की अनेकों सफलता के किस्से इनदिनों युवाओं को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया है. कुछ ने जीवन में सफल होने के लिए पारम्परिक रोजगार स्रोतों की ओर न जाकर खुद के लिए नए विकल्प तैयार किया तो कुछ ने अपनी मजबूरियों से कुछ अलग कर अपनी तकदीर को मुकम्मल बनाया. ऐसे ही एक युवा है अनूप खलखो. अनूप वैसे तो पुश्तैनी तौर पर लातेहार के महुआडांड़ के रहने वाले है लेकिन पिछले कई वर्षो से पलामू के पोखराहा में अपने परिवार के साथ रह रहे है. अनूप खलखो ने अपनी बातें साझा की जो बेहद रोचक है और प्रेरणादायक भी.

बच्चों की परवरिश की जिम्मेवारी ने बदल दी अनूप की राह 

बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनूप को उत्तराखंड के गढ़वाल में एक मिशन स्कूल में शिक्षक की नौकरी लगी. वहां बच्चों के साथ वे काफी घुल मिल गए. इसी बीच उनके बच्चे भी बड़े हो गए. अनूप की पत्नी नर्स का काम करती है, उन्हें भी काफी समय घर के बाहर बिताना पड़ता था. ऐसे में बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं हो पा रहा था. बच्चों को ठीक से पढ़ाने की ललक ने अनूप को शिक्षक की नौकरी छोड़ नया कुछ करने के विवश किया.

Also Read: Jharkhand: AC बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, QR कोड स्कैन कर जानें कब धुला कंबल
नौकरी छोड़ अनूप खेती को अपनाया

नौकरी छोड़ अनूप घर तो आ गए अब सामने सवाल था की आगे क्या करें. कोई भी नौकरी करने में वहां समय देना पड़ता, ऐसे में उन्होंने खुद की कुछ करने को सोचा और खेती को अपनाया. अनूप बताते हैं कि खेती की  प्रेरणा उनको अपने पिता से मिला जो महुआडांड़ में खेती का काम करते हैं. अनूप अपने पोखराहा के जमीन पर सब्जी व अन्य खेती शुरू किया. सब्जी उत्पादन बढ़िया होने लगा. इसमें उन्होंने कई प्रयोग भी किये जो सफल रहा. अनूप अपने साथ दूसरों को भी सब्जी व अन्य वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित किया. आज अनूप एक सफल किसान है.

खाली बचे समय में शुरू की साइकिल पर घूम-घूम कर पौधा बेचना 

जब अनूप के बच्चे बड़े हो गए तो उनके पास कुछ खाली समय बचने लगा. उस खाली समय को उन्होंने पौधा बेचने  में लगाया. धीरे-धीरे अनूप को लगा कि पौधा लगाने के लिए लोगों को  प्रेरित करना भी जरूरी है. उन्होंने साइकिल पर खलको एग्रीकल्चर का बोर्ड लगाया और निकल पड़े घूम-घुम कर  फूल, फल व सब्जी के पौधे बेचने. साथ में पौधा खरीदने वालों को अनूप खेती के फायदे और तरीके भी बताने लगा.  लोग जुड़ते गए और काम का दायरा बढ़ता गया. आज अनूप का घुमन्तु पौधशाला एक पहचान बनाने में कामयाब हो गया है.

जरूरत जब जूनून में बदला तो मिली पहचान 

प्रारंभिक दौर में जो जरुरत था वो काम जब जूनून में बदला तो अनूप खलको को एक नयी पहचान मिली. साथ में सुकून भी. अनूप बताते है साइकिल से घूम-घूम कर पौधा बेचना बहुत ज्यादा मुनाफे का काम नहीं है. जितना समय इसमें लगता है उस हिसाब से मुनाफा बहुत कम ही रहता है, लेकिन इस काम में जो सुकून मिलता है. उसका मुकाबला पैसा नहीं कर सकता.  अनूप की मानें तो जब उनके दिए हुए पौधे लोगों के बगीचे में फल या फूल देने लगता है तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है. जिन्हें वे पौधे बेचते है आने-जाने के क्रम में अनूप उन पौधो पर नजर भी रखते हैं की वो कितना बढ़ा.

बच्चों को दिया अच्छी तालीम, पूरी की अपनी जिम्मेदारी 

अनूप खलखो अपनी पत्नी  की कार्यक्षेत्र में भी उनके बाहर रहने पर घर का काम संभाला. अपने दोनों बेटों को अच्छी तालीम दी. अपनी सभी जिम्मेदारी पूरी की. अनूप बताते हैं कि आगे चलकर बच्चे कोई बड़ा पदाधिकारी या डॉक्टर, इंजिनियर बन जाये तो भी खेती और पौधा बेचने का काम नहीं छोड़ेंगे.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें