झारखंड में फिर नक्सली हमला, पलामू में टीएसपीसी ने सड़क निर्माण कंपनी के दो जेसीबी फूंके
पांकी (पलामू) : झारखंड में फिर नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने पलामू जिला को ही निशाना बनाया है. जिला के पांकी थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के दो जेसीबी को फूंक दिया. घटना गुरुवार के रात करीब 12 बजे की है.
पांकी (पलामू) : झारखंड में फिर नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने पलामू जिला को ही निशाना बनाया है. जिला के पांकी थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के दो जेसीबी को फूंक दिया. घटना गुरुवार के रात करीब 12 बजे की है.
Also Read: पलामू में क्रशर प्लांट पर नक्सली हमला, एक दर्जन से अधिक वाहनों को जलाया
जानकारी के अनुसार, पांकी के सूरजवन से बकोरिया तक सड़क निर्माण हो रहा है. 18 किलोमीटर लंबी सड़क पलामू को लातेहार से जोड़ती है. 14 अक्तूबर, 2019 को पांकी के तत्कालीन विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने इस कार्य की आधारशिला रखी थी.
बताया जाता है अभी इस सड़क के किनारे मिट्टी भरने का काम चल रहा था. दो जेसीबी को इस काम में लगाया गया था. उग्रवादियों ने उन दोनों जेसीबी में आग लगा दी. नक्सली संगठन टीएसपीसी ने घटनास्थल पर एक परचा छोड़ा है, जिसमें उसने हमले की जिम्मेदारी ली है.
इस परचे में ठेकेदार को चेतावनी दी गयी है. टीएसपीसी ने कहा है कि सड़क निर्माण का कार्य बिना संगठन की अनुमति के शुरू किया गया है. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. आगे यदि संगठन के कहे अनुसार कार्य नहीं हुआ, तो अंजाम इससे भी बुरा होगा.
लॉकडाउन के दौरान एक सप्ताह में पलामू जिला में यह दूसरा उग्रवादी हमला है. इसके पहले 8 मई, 2020 की रात माओवादियों ने पीपरा थाना क्षेत्र के चपरवार क्रशर प्लांट को विस्फोट करके उड़ा दिया था. प्लांट में खड़े 13 वाहनों को भी फूंक दिया था.
Also Read: पलामू से एक नक्सली हुआ गिरफ्तार, कई बड़ी घटनाओं को दिया है अंजाम
गुरुवार की रात हुई घटना की सूचना पाकर पुलिस मौका-ए-वारदात पर शुक्रवार सुबह पहुंची. वहां की स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने इस नक्सली हमले की जांच शुरू कर दी है.