गीतिका गुंजन के लेखक अनुज पाठक सम्मानित
हिंदी साहित्य भारती के पलामू जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश दुबे के सुदना स्थित आवास पर हुई.
मेदिनीनगर. हिंदी साहित्य भारती के पलामू जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश दुबे के सुदना स्थित आवास पर हुई. अध्यक्षता जिला मार्गदर्शक रमेश कुमार सिंह ने की व संचालन जिला महामंत्री रामप्रवेश पंडित ने किया. संस्था के प्रांतीय महामंत्री राकेश कुमार की उपस्थिति में अपनी पुस्तक गीतिका गुंजन के लिए पुरस्कृत हुए पलामू जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक को सम्मानित किया गया. बताया गया कि उन्हें जबलपुर में कादम्बरी नामक संस्था द्वारा आचार्य ओम नीरव प्रदत्त स्व मृदुला मिश्र सम्मान 2024 से पुरस्कृत किया गया है. बैठक में तय किया गया कि पलामू जिला इकाई द्वारा आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की जन्मस्थली मैगरा, गया स्थित पुस्तकालय के लिए संगृहित 101 पुस्तकें, 17 नवंबर को पुस्तकालयाध्यक्ष को समर्पित किया जायेगा. आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री पुस्तकालय समिति, मैगरा द्वारा आयोजित समारोह में पलामू के कवि व हिंदी साहित्य भारती के प्रांतीय महामंत्री राकेश कुमार की पुस्तक क्यों है कोयल काली (द्वितीय संस्करण) का लोकार्पण होगा. वहीं हिंदी साहित्य भारती की पलामू जिला इकाई द्वारा नौडीहा बाजार में एक कवि-गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी. बैठक में कवि राकेश कुमार, रमेश कुमार सिंह, अनुज कुमार पाठक, राम प्रवेश पंडित, रीना प्रेम दुबे व जितेन्द्र तिवारी ने अपनी स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है