पलामू जामा मस्जिद के इमाम की अपील- शब-ए-बारात पर सभी अपने घरों में ही रहकर करें इबादत

शब-ए-बारात का त्योहार गुरुवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर हैदरनगर के भाई बिगहा जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अहमद अली खान ने विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों को जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि शब-ए-बारात को लेकर विभिन्न मस्जिदों में इबादत की जाती है. इस बार लॉकडाउन के मद्देनजर उन्होंने लोगों से अपने अपने घरों में ही इबादत करने का आह्वान किया है.

By AmleshNandan Sinha | April 7, 2020 5:31 PM
an image

पलामू : शब-ए-बारात का त्योहार गुरुवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर हैदरनगर के भाई बिगहा जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अहमद अली खान ने विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों को जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि शब-ए-बारात को लेकर विभिन्न मस्जिदों में इबादत की जाती है. इस बार लॉकडाउन के मद्देनजर उन्होंने लोगों से अपने अपने घरों में ही इबादत करने का आह्वान किया है.

Also Read: झारखंड में Coronavirus Epicenter बन सकता है रांची का हिंदपीढ़ी

उन्होंने कहा है कि घरों पर भी इबादत के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा है कि कब्रिस्तान की बजाय सुबह घर पर ही फातेहा दे सकते हैं. कब्रिस्तान जाये भी तो समूह में न जाकर बारी-बारी से जाकर फातेहा देकर वापस लौट जाएं. उन्होंने कहा है कि विश्वव्यापी कोरोनावायरस महामारी से दुनिया परेशान है.

उन्होंने इबादत में इससे निजात की दुआ भी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी नागरिकों को करना जरूरी है. इसमें ही उनका खुद, राज्य व देश की भलाई है. उन्होंने शब-ए-बारात का जिक्र करते हुए कहा कि यह रात इबादत की रात है. इस रात को जो मांगा जाता है, वह पूरा होता है.

उन्होंने कहा कि शब ए बारात की सुबह रोजा रखने का भी हुक्म है. उन्होंने कहा कि रोजा रखें, पूरे दिन घर पर रहें. इबादत भी हो जायेगी और लॉकडाउन का पालन भी हो जायेगा. उन्होंने शब-ए-बारात में पटाखे छोड़ने के रिवाज को बिल्कुल गलत बताया है. उन्होंने कहा कि पटाखा, फुलझरी व आतिशबाजी करना बिल्कुल इस्लाम के खिलाफ है.

Exit mobile version