उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन

आवेदन में कहा, उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे उपमुखिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:35 PM

हैदरनगर. बरडंडा पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए वार्ड सदस्यों ने मंगलवार को बीडीओ को आवेदन दिया है. हालांकि बीडीओ के जिला मुख्यालय में रहने के कारण प्रखंड सहायक ने आवेदन को स्वीकृत किया. पंचायत के कुल 12 वार्ड सदस्यों ने सर्वसम्मति से नसीम अहमद को उपमुखिया बनाया था. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि उपमुखिया पंचायत के विकास कार्य में वार्ड सदस्यों की अनदेखी करते हैं. आवेदन में कहा गया है कि जिस उम्मीद के साथ नसीम अहमद को उपमुखिया बनाया गया था, उस पर वह खरा नहीं उतरे हैं. इस कारण पंचायती राज अधिनियम के तहत उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी की जाये. आवेदन में 12 वार्ड सदस्यों में से सात के हस्ताक्षर हैं. आवेदन में एक सप्ताह में अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही गयी है. आवेदन देने वालों में वार्ड सदस्य सविता देवी, सुजीत कुमार, ललिता देवी, रेखा देवी, प्रमोद चौधरी, चंदा खातून व दूनी देवी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version