पाटन: पलामू सांसद वीडी राम की अनुशंसा पर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. संबंधित योजनाओं पर कार्य शुरू होगा. सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने बताया कि स्वीकृत सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. सांसद ने दो नवंबर 2023 को केंद्रीय अवसरंचना (सीआरआइएफ) के तहत छतरपुर विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार से पत्र के माध्यम से आग्रह किया था. जिसमें पाटन प्रखंड की पांच प्रमुख सड़कें शामिल हैं.
सांसद ने विभागीय मंत्री से मुलाकात कर सड़क निर्माण की स्वीकृति का आग्रह भी किया था. इन सड़कों में पाटन प्रखंड के डुरही से बांसाबार-बूढ़ी बढ़ईटोला होते हुए चुरादोहर तक (सात किलोमीटर), पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से बरशैता कांके पांडेयपुरा लोइंगा तक 20 किलोमीटर, कुटियामोड़ छतरपुर प्रखंड के कुरकुट्टा मोड़ से कव्वल होते हुए बाघमारा तक सात किलोमीटर, पाटन के तिसीबार से बूढ़ी बूका चेतमा, सरइडीह तक (दो प्रखंडों को जोड़ेगी) करीब 25 किलोमीटर, छतरपुर में ही पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से कुटियामोड़ से पाटन तक 18 किलोमीटर शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी सड़कों के लिए आठ जनवरी को डीपीआर बनाने के लिए निविदा भी निकाल दी गयी है. शेष सड़क निर्माण की स्वीकृति भी शीघ्र होने वाली है.
Also Read: झारखंड: पलामू के संकेत ने किया कमाल, YouTube में ऐसे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये है सपना
हरिहरगंज: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार सिंह ने मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम के साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निमंत्रण पत्र बांटा. मौके पर पिपरा मंडल अध्यक्ष संजय मेहता, सनोज गुप्ता, रौशन सिंह, सन्नी गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, अरुण मिश्रा, सत्येंद्र पासवान, टंटू मिश्रा, सत्येंद्र मेहता, चंदन जायसवाल, अंबुज सिंह, विक्की पटेल, चंदन प्रजापति, अरुण कुमार, सिकंदर पासवान, सिकंदर ठठेरा, करण राजवीर, संजीव सिंह, अशोक सिंह, धनंजय यादव, ओम सिंह, रघुनंदन साव, धनंजय सिंह आदि शामिल थे.