संत मरियम स्कूल में तीरंदाजी सिखायेंगी अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज दीप्ति

नावाटोली संत मरियम स्कूल में विद्यार्थियों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण विश्व में ख्याति प्राप्त दीप्ति कुमारी के द्वारा दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:51 PM

मेदिनीनगर. नावाटोली संत मरियम स्कूल में विद्यार्थियों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण विश्व में ख्याति प्राप्त दीपिका कुमारी के द्वारा दिया जायेगा. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों गोल्ड मेडल जीतनेवाली अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज दीप्ति कुमारी विद्यालय में बतौर प्रशिक्षक काम करेंगी. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए संत मरियम विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि संत मरियम स्कूल के साथ एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ रहा है. आज से यह हमारे विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले के लिए गर्व की बात है कि विश्व में ख्याति प्राप्त तीरंदाज संत मरियम के बच्चों को तीरंदाजी का हुनर सिखायेंगी. उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिदृश्य के अनुसार शिक्षा में भी व्यापक बदलाव देखे जा रहे हैं. समय की मांग है कि बच्चों को वर्ग पाठ्यक्रम के अलावा विभिन्न गुणों में पारंगत होना बेहद जरूरी है. छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध संत मरियम विद्यालय स्थापना काल से ही बच्चों की बेहतरी के लिए अलग-अलग सुविधा और सभी क्षेत्र के योग्य प्रशिक्षकों की नियुक्ति करते आ रहा है. उन्होंने कहा कि संत मरियम स्कूल प्रबंधन आगामी सत्र में नये छात्रों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नये सत्र में वर्ग केजी से नौवीं तक के बच्चों के नामांकन हेतु विद्यालय के सभी शाखाओं में नामांकन फार्म उपलब्ध है. 19 जनवरी को विद्यालय द्वारा प्रथम टेस्ट का आयोजन नवाहाता परिसर में किया जायेगा. आगामी सत्र से विद्यालय में अध्ययनरत मेधावी छात्रों को नेतरहाट आवासीय विद्यालय की भी तैयारी करायी जायेगी. नये छात्रों के साथ विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को कुछ स्कॉलरशिप दी जायेगी. मौके पर कुमार आदर्श, आनंद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version