मेदिनीनगर. शनिवार को आर्ट ऑफ गिविंग व वॉलीबॉल संघ ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया. शहर के शिवाजी मैदान से मैराथन दौड़ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि एएसपी राकेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ रवाना किया. मुख्य अतिथि एएसपी राकेश कुमार सिंह ने मैराथन दौड़ के आयोजन की सराहना किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से सामाजिक जागरूकता में सहूलियत होगी. समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए. शहर थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. ट्रैफिक प्रभारी ने कार्यक्रम की सराहना की. संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य व खेलकूद के प्रति लोगों को जागरूक करना है. मैराथन दौड़ का नेतृत्व कर रहे संस्था के सचिव दुर्गा प्रसाद जौहरी ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के मकसद से इसका आयोजन किया गया है. मैराथन दौड़ का समापन साहित्य समाज चौक के पास हुआ. दौड़ में नवीन तिवारी, अभिलाष चंचल, हरिशंकर सिंह, जितेन्द्र सोनी, मनीष मिश्रा, ललन प्रजापति, शुभम प्रसाद, नीरज जायसवाल, हंसराज, संजू शुक्ला, राम किशोर पांडेय, हेरिटेज एवं संत मरियम स्कूल के छात्र सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है