चंडीगढ़ में पलामू के कलाकारों ने मचाई धूम, महर्षि अरविंदो रचित ‘हरिमोहन का सपना’ का हुआ मंचन
पलामू के मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने कलाकारों ने चंडीगढ़ में अपनी नाट्य प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, महर्षि अरविंदो के 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
Palamu News: पलामू के मेदिनीनगर की संस्था मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने चंडीगढ़ में अपनी नाट्य प्रस्तुति से धूम मचा दी है. चंडीगढ़ में हरियाणा व पंजाब के अरविंदो सोसाइटी के द्वारा महर्षि अरविंदो के 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमीस्ट्रेशन ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इसी अवसर पर पलामू के कलाकारों ने अपनी नाट्य प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया.
Also Read: Jharkhand News: बरियातू पहाड़ी पर बनाये गये दर्जनों मकानों का हो रहा अतिक्रमण, जानिए क्या है कारण
महर्षि अरबिंदो के द्वारा रचित नाटक की प्रस्तुति की गयी
मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने चंडीगढ़ में महर्षि अरविंदो द्वारा रचित नाटक हरिमोहन का सपना का मंचन किया. यह नाटक महर्षि के द्वारा श्रीकृष्ण के कथित वार्तालाप पर आधारित है. इसकी रचना महर्षि ने तब की थी जब उन्हें अंग्रेजों द्वारा कारावास की सजा सुनाई गयी थी और वे जेल में बंद थे. नाटक के माध्यम से ईश्वर और मनुष्य के बीच के प्रेम और अंतर्द्वंद को दर्शाया गया. यह बताया गया की इस दुनिया में हर रिश्ता, बंधन, कार्य, चाह सभी मोह माया है. इससे मुक्ति का एकमात्र मार्ग परमात्मा की साधना ही है.
श्रीकृष्ण और हरिमोहन के अभिनय से दर्शकों की आंख से छलका आंसू
नाटक ने श्रीकृष्ण बने उज्जवल सिन्हा व हरिमोहन बने कामरूप सिन्हा के जीवंत अभिनय से दर्शकों की आंख से आंसू छलक गए. दोनों ने कई बार अपने अभिनय के बूते दर्शकों को रुलाया. हरिमोहन की माँ की भूमिका में मुनमुन चक्रवर्ती और हारान चाचा की भूमिका में अमर कुमार भांजा ने भी शानदार अभिनय किया. सूदखोर जमींदार तीनकोडी शील की भूमिका में सैकत चटर्जी ने अपने अभिनय में कुटिल और शैतानी भाव से चरित्र को उभारा. भजहरी की भूमिका में राज प्रतिक पाल, पुरोहित की भूमिका में गुलशन मिश्रा, प्रहरी की भूमिका में आदर्श पांडेय, राहुल चंद्रवंशी, ग्रामीण व राक्षस की भूमिका में गिरीन्द्र यादव व आनंद कुमार गुप्ता. परान की माँ की भूमिका में कनकलता तिर्की थी. मंच संचालन विनोद पांडेय, संगीत सुजीत सिंह, मेकअप कामरूप सिन्हा एवं निर्देशन सैकत चटर्जी का था.
नाट्य मंचन के लिए मासूम को कोलकाता से मिला आमंत्रण
मासूम के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने बताया की चंडीगढ़ में नाट्य प्रस्तुति से प्रभावित होकर कोलकाता में भी इसी नाटक की प्रस्तुति को लेकर आमंत्रण मिला है. आने वाले दिनों में कोलकाता सहित देश के कई बड़े शहरों में मासूम के द्वारा हरिमोहन का सपना नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी. पांडेय ने बताया की रांची के अरविंदो सोसाइटी के हेहल शाखा के अलोक तुलस्यान के माध्यम से संस्था को चंडीगढ़ में नाट्य प्रस्तुति का अवसर मिला था. इससे पहले तुलस्यान के माध्यम से रांची में भी इस नाटक का प्रदर्शन हो चुका है.