पौराणिक कथाओं पर आधारित झांकियों ने लोगों को मोहा
सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन पांकी प्रखंड के कोनवाई के डॉ बीकेआर हाई स्कूल के मैदान में ज्ञान मेला का आयोजन किया गया.
पांकी. सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन पांकी प्रखंड के कोनवाई के डॉ बीकेआर हाई स्कूल के मैदान में ज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग जगह से झांकियां भी निकाली गयीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं. झांकी देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग पहुंचे थे. मेला में ग्रामीण नौजवानों द्वारा शांति व्यवस्था को लेकर कड़ी नजर रखी गयी. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्वर्गीय अमरनाथ सिंह उर्फ ठाकुर साहब व पूर्व मंत्री मधु सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कोनवाई आसपास के विभिन्न गांव टोला व पंचायत से झांकियों का प्रदर्शन किया गया. कोनवाई मध्य हरिओम नगर युवा ने क्लब के द्वारा कृष्ण भगवान को बकासुर के द्वारा निगलने की प्रस्तुति करती झांकी आकर्षक रही. जिसे प्रथम पुरस्कार दिया गया. पश्चिमी हरिओम नगर द्वारा भगवान कृष्ण के द्वारा कालिया नाग को नचाने की झांकी प्रस्तुत की गयी. वहीं सरैया गांव के नौजवानों द्वारा हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाते समय मगरमच्छ कालनेमि राक्षस वध की झांकी प्रस्तुत की गयी. साथ ही महाकुंभ का दृश्य दिखाते हुए नागा साधुओं और कांटा वाला बाबा साथी चर्चित आइआइटियन बाबा की झांकी बनायी गयी. श्री कृष्ण के द्वारा माखन खाने और मां यशोदा के द्वारा श्री कृष्ण को दौड़ाये जाने का दृश्य मोहडड़ के युवा क्लब द्वारा प्रदर्शित किया गया. वहीं अहिरावण वध, पर्यावरण, शंकर भगवान लक्ष्मी मां साथ ही राम लक्ष्मण की झांकियां निकाली गयी. मौके पर अविनाश देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी राजेश रंजन, पार्षद निधि सिंह, कोनवाई मुखिया मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि मिनटी वर्मा, छठन सिंह, धनुष देवसिंह, विजय सर, सत्येंद्र सिंह, मेला कमेटी के निर्देशक अरविंद कुमार सिंह, बिट्टू पासवान, पुदीना कुंवर, धुर्प सिंह, बृजदेव सिंह, बलवंत सिंह, संतोष सिंह, संतू सिंह प्रेमसागर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है