Jharkhand News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने पलामू के पड़वा थाना से सहायक अवर निरीक्षक मुन्नालाल जामुदा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सहायक अवर निरीक्षक मुन्नालाल द्वारा अनुसंधान के बाद केस डायरी न्यायालय में भेजने के एवज में पांच हजार रुपये घूस मांगा जा रहा था. इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी से की थी. जांच में पुष्टि के बाद आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
एसीबी की टीम ने पीड़ित व्यक्ति द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच की. इसमें सहायक अवर निरीक्षक मुन्नालाल जामुदा पर लगे आरोप की पुष्टि हुई. उसके बाद टीम ने पलामू एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार गिरी एवं राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में कार्रवाई की. इसमें सहायक अवर निरीक्षक मुन्नालाल जामदा को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी सहायक अवर निरीक्षक को अपने साथ मेदिनीनगर ले कर आयी.
Also Read: Women’s Day 2022: स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण लेकर बन रहीं स्वावलंबी, महात्मा गांधी के सपने कर रहीं साकार
शिकायतकर्ता लामीपतरा के झरी गांव के मुन्ना प्रसाद ने एसीबी को आवेदन दिया था. उसमें कहा गया था कि एक फरवरी को उसके छोटे भाई पप्पू प्रसाद गुप्ता एवं उन्हें कोयला चोरी का आरोप लगा कर मामला दर्ज किया गया था . इस मामले में उनके छोटे भाई को जेल भेज दिया गया था. इस कांड में इन्हें भी अभियुक्त बनाया गया था. इन्होंने दोनों भाइयों की जमानत के लिये अदालत में बेल के लिए फाइल किया. जब वह पड़वा थाना के स.अ.नि. मुन्ना लाल से मिले और बोले अदालत में अग्रिम जमानत के लिए फाइल किया हूं. यदि आप समय पर केस डायरी भेज देते, तो उन्हें अग्रिम जमानत मिल जाती. कोर्ट से डायरी की भी मांग की गई है. इतना बोलने के बाद उनके द्वारा 15,000 रुपये की मांग की गई. तत्काल 5,000 रुपये की मांग की. नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी.
रिपोर्ट: अजीत मिश्रा