12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में एक साल से एएसपी अभियान व तीन माह से दो SDPO का पद रिक्त

एसडीपीओ सदर आइपीएस ऋषभ गर्ग का जमशेदपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर पदस्थापन होने के बाद इस पद पर किसी की पदस्थापन नहीं हुआ है.

पलामू : पलामू जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान का पद एक साल से अधिक समय से रिक्त है. इसके अलावे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पद तीन माह से रिक्त है. सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान के पद पर सीआरपीएफ के विजेंद्र कुमार मिश्रा प्रतिनियुक्त किये गये थे. 14 माह पूर्व उनकी सेवा मूल विभाग में वापस हो गयी. इसके बाद से इस पद पर पदस्थापन नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान का पद खाली रहने से उग्रवादियों के विरुद्ध कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया जा रहा है.

एसडीपीओ सदर आइपीएस ऋषभ गर्ग का जमशेदपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर पदस्थापन होने के बाद इस पद पर किसी की पदस्थापन नहीं हुआ है. वहीं एसडीपीओ हुसैनाबाद पूज्य प्रकाश को भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति मिलने के बाद स्थानांतरण होने पर अभी तक हुसैनाबाद में एसडीपीओ का पद खाली है. एसडीपीओ हुसैनाबाद का प्रभार छतरपुर के एसडीपी को देकर चलाया जा रहा है. वहीं सदर एसडीपीओ का प्रभार विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार को दिया गया है.

Also Read: झारखंड में पहली बार आ रहे बागेश्वर धामवाले धीरेंद्र शास्त्री, पलामू जिला प्रशासन ने रख दी है ये शर्त
एएसपी अभियान की है सख्त आवश्यकता : आइजी

पलामू प्रक्षेत्र के आइजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि पलामू को कमतर आंकना नहीं चाहिए. आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान की सख्त आवश्यकता है. पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें