24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये पड़वा एसएफसी के सहायक प्रबंधक

अनियमितता की शिकायत पर जिला प्रबंधक ने की कार्रवाई

मेदिनीनगर. पड़वा स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से लगभग 14599 क्विंटल अनाज गायब पाये जाने की शिकायत के बाद पलामू जिला प्रबंधक प्रीति किस्कू ने जनसेवक सह प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक प्रभु राम को उनके कार्य से हटा दिया है. वहीं सहायक गोदाम प्रबंधक का कार्यभार प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रभार में दिया गया है. मालूम हो कि प्रभात खबर के 13 अगस्त के अंक में इस संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी. जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया था. डीसी शशि रंजन के आदेश के बाद प्रभु राम को उनके पद से हटा दिया गया है. जिला प्रबंधक प्रीति किस्कू ने जारी आदेश में कहा है कि खाद्यान्न में अनियमितता बरतने से संबंधित शिकायतें एवं सूचना के बाद मामले की जांच प्रक्रियाधीन है. इसलिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रभु राम को प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक के प्रभार से तत्काल प्रभाव से विमुक्त किया जाता है. उन्होंने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सखीचंद दास को अगस्त 2024 का एनएफएसए के तहत आवंटित खाद्यान्न का निर्गमण का कार्य नये सिरे से पंजी संधारित करते हुए वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कई प्रखंडों में नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. स्थानांतरित होकर पलामू आये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रणधीर कुमार को विश्रामपुर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र तथा मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है. जबकि डीसी के आदेश के बाद जनसेवक सह नावाबाजार व ऊंटारी रोड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को उनके पद से हटाते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सखीचंद दास को नावाबाजार व पड़वा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार को ऊंटारी रोड का प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें