पलामू में स्थित असुर की हार की कहानी कहता है असुर बांध, मन को मोह लेता है इसका दृश्य
पर्यटन स्थलों में कुछ तो वैसे भी हैं जिनकी इतनी चर्चा नहीं हो सकी है जितने के वह हकदार हैं. कई ऐसे प्रकृतिक दृश्य हैं जो पर्यटकों को रोमांचित करते हैं.
पर्यटन स्थलों में कुछ तो वैसे भी हैं जिनकी इतनी चर्चा नहीं हो सकी है जितने के वह हकदार हैं. कई ऐसे प्रकृतिक दृश्य हैं जो पर्यटकों को रोमांचित करते हैं. साथ ही कई मनोरंजक कथाओं को भी बयां करते हैं. ऐसे में ही एक है बेतला नेशनल पार्क से सटे औरंगा नदी के तट पर स्थित असुर बांध.
इसका दृश्य काफी मनोहारी है. पौरानिक बातों को लेकर यह रोमांचित करता है कि क्या वाकई में किसी असुर( दैत्य) ने इसे बनाया होगा. कहा जाता है कि पलामू किला को डुबाने के लिए यहां बांध तैयार किया जा रहा था. इस जगह की भौगोलिक संरचना इस प्रकार की है कि इसे देखकर यह लगता है कि वाकई यदि इस बांध को पूरा कर लिया जाये तो पलामू किला औरंगा नदी के पानी से डूब जायेगा. दरअसल पलामू किला से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर औरंगा नदी पर दो पहाड़ियों को जोड़ता हुआ पत्थरों से बना एक अधूरा बांध है.
नदी की चौड़ाई का एक चौथाई हिस्सा इस बांध से आच्छादित है. इस कारण लोगों को यहां पिकनिक मनाना काफी पसंद है. इसके ऊपर चढ़कर नदी में छलांग लगाकर स्नान करना भी लोगों को काफी भाता है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने अपने मित्रों व परिजनों के साथ आते हैं.