Jharkhand News (हैदरनगर, पलामू) : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव निवासी जवान अंगेश कुमार मेहता उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में हुसैनाबाद थाना के कालापहाड़ में 17 जनवरी, 2016 को शहीद हो गये थे. मंगलवार को बरवाडीह गांव में शहीद अंगेश कुमार मेहता की प्रतिमा का अनावरण पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने किया.
इस मौके पत्नी सोनाली बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उन्हें संभाला गया. होश आने पर उन्होंने पति की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. एसपी श्री सिन्हा के अलावा एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, पुलिस इंस्पेक्टर संजय रवि टोप्पो, सभी थाना प्रभारी व पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा शहीद की माता सोना कुंवर, भाई अशोक मेहता और मुखिया तेतरी देवी ने भी माल्यार्पण किया.
इस दौरान एसपी श्री सिन्हा ने शहीदों के परिवार व सभी जवानों को नमन किया. साथ ही कहा कि अंगेश जैसे वीरों की वजह से पलामू एक दिन जरूर उग्रवादियों से मुक्त होगा. उन्होंने शहीद अंगेश के परिजनो को विश्वास दिलाया कि उनका एक बेटा शहीद हुआ है. वह स्वयं व पलामू का एक-एक जवान उनके पुत्र के समान है. सभी उनके सुख-दुःख में साथ हैं.
Also Read: पलामू के हंटरगंज में रुपया जमा करने आये व्यक्ति से 25 हजार की ठगी, थाने में मामला दर्ज
कार्यक्रम को एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, समाजसेवी अनिल चंद्रवंशी व पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. इस मौके पर शहीद अंगेश कुमार मेहता की माता सोना कुंवर व पत्नी सोनाली को अंगवस्त्र देकर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पलामू पुलिस के पदाधिकारी व एक-एक जवान उनके परिवार के साथ है. कभी किसी तरह की जरूरत पर उनके साथ हमेशा खड़े होंगे. दो मिनट का मौन रखकर शहीद अंगेश मेहता समेत अन्य शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी.
Posted By : Samir Ranjan.