23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 लाख बरामदगी मामले में एटीएस ने की पूछताछ

होटल में ठहरे व्यक्ति के पास मिली थी रकम

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के होटल साईं इन में ठहरे व्यक्ति के पास से बरामद 90 लाख रुपये के बारे में एटीएस की टीम ने शनिवार को पूछताछ की. वहीं इस मामले में आयकर विभाग की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि उक्त पैसा वाराणसी के एक व्यापारी का है. जो नकद पैसा ले जाकर कोलकाता से सोना खरीदने का काम करता है. हिरासत में लिये गये सदन यादव ने पुलिस को बताया है कि वह बनारस से बस से रेणुकूट आया था. फिर रेणुकूट से बस पकड़कर औरंगाबाद व औरंगाबाद से बस से डालटनगंज आया था. शनिवार की सुबह वह बस से ही डालटनगंज से रांची के लिए निकलने वाला था. शाम में रांची से बस पकड़कर कोलकाता जानेवाला था. वहां से सोना खरीदने के बाद बनारस लौटा जाता. वह शुक्रवार को आने के बाद पंचमुहान स्थित होटल साईं इन में कमरा नंबर 204 में रुका था. वहां के रजिस्टर के अनुसार उसने रुकने का कारण परीक्षा लिखवा दिया था. वहीं सीजीएल परीक्षा को लेकर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार व सदर सीओ अमरजीत वल्होत्रा शुक्रवार की शाम होटलों में जांच कर रहे थे. जिसने भी रजिस्टर में होटल में रुकने का कारण परीक्षा लिखाया था. उसके कमरे की जांच की जा रही थी. सदन यादव जिस रूम नंबर 204 में रुका था. उसका कारण परीक्षा बताया था. जिस कारण पुलिस व प्रशासनिक टीम ने उसके कमरे की तलाशी ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें