झारखंड : पलामू में बनी 3 शाॅर्ट फिल्मों को दर्शकों ने सराहा, फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर रिलीज में जुटे कलाकार
पलामू में बनी तीन शॉर्ट फिल्में लौ, लापरवाही और थैंक्यू का प्रीमियर शो हुआ. दर्शकों द्वारा तीनों फिल्मों को सराहा गया. वहीं, चित्रपट भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शार्ट फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर विमोचन भी किया गया.
पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में गुरुवार को चित्रपट भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर विमोचन के साथ-साथ पलामू में बनी तीन शार्ट फिल्मों के प्रीमियर शो का आयोजन भी हुआ. इस मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकारों के लिए एप्रिशिएशन एंड क्रिटिक मीट का भी आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चित्रपट भारती के पलामू प्रभारी राकेश रमण और शहर के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल अग्रवाल मौजूद थे.
फिल्म लौ, लापरवाही और थैंक्यू का हुआ प्रदर्शन
इस अवसर पर भूमिका फिल्म्स और मेलॉडी थियेटर एंड फिल्म्स के बैनर तले निर्मित तीन फिल्म लौ, लापरवाही और थैंक्यू का प्रदर्शन किया गया. फिल्म लौ शिक्षा, लापरवाही सड़क सुरक्षा और थैंक्यू सांप्रदायिक सदभाव पर आधारित थे. दर्शकों द्वारा तीनों फिल्मों को सराहा गया. फिल्मों की त्रुटियों पर समालोचना किया गया और उन्हें कैसे सुधारा जाए इस पर भी बातें हुई. चित्रपट भारती के पलामू प्रभारी राकेश रमण ने कहा कि पलामू से जुड़े लोगों के लिए आगामी दिनों में कई कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी जिससे लोगों में फिल्म मेकिंग स्किल को डेवलप होने में मदद मिलेगी.
डॉ राहुल, मास्टर रोहित, चंदन कुमार और वर्षा रानी ने खींचा सबका ध्यान
फिल्म थैंक्यू में चिकित्सक की भूमिका के लिए डॉ राहुल अग्रवाल और इसी फिल्म में एक मुस्लिम युवक की भूमिका में बेहतरीन अभिनय के लिए चंदन कुमार को दर्शकों की काफी सराहना मिली. फिल्म लौ के मुख्य किरदार मास्टर रोहित ने अपने अंदाज से सभी दर्शकों को प्रभावित किया. सहज अभिव्यक्ति से उसने अपनी अभिनय प्रतिभा की झलक दिखाई. इसी फिल्म में महिला टीचर बनी वर्षा रानी ने अपनी छोटी सी किरदार को बिलकुल सहज ढंग से निभाकर सभी का ध्यान खींचा. रांची में आयोजित चित्रपट भारती के राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल में चंदन कुमार, रोहित कुमार एवं कमल रंजीत को पुरस्कार भी मिल चुका है. फिल्म लौ भी इस फेस्टिवल में पुरस्कृत होने वाली फिल्म रही थी.
आगामी दिनों में और भी फिल्में बनाएगी भूमिका फिल्म्स और एमटीएफ
भूमिका फिल्म्स और मेलॉडी थियेटर एंड फिल्म्स के पुलिन मित्रा और कमल रंजीत ने बताया कि आगामी दिनों में उनके द्वारा और भी कई फिल्मों का निर्माण किया जाएगा. जिसमें पलामू के कलाकार के साथ कोलकाता और मुंबई के कलाकार भी दिखेंगे. इन फिल्मों की शूटिंग पलामू में की जाएगी. इससे यहां की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा. बता दें कि भूमिका फिल्म्स द्वारा पलामू में भोजपुरी फीचर फिल्म का निर्माण भी किया जा रहा है.
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने किया. इस अवसर पर वरीय अभिनेता प्रसिद्ध राम, अब्दुल हमीद, शर्मिला वर्मा, प्रतिमा रानी, सुधीर मिश्रा, अविनाश तिवारी, प्रकाश कुमार, गौतम घोष, राखी सोनी, रेणु शर्मा, तारक चौधरी, योगेंद्र मेहता आदि मौजूद थे.