पैसा देकर अॉनर्स में एडमिशन कराने का अॉडियो वायरल
मेरिट लिस्ट में नाम नहीं, नामांकन फॉर्म का वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ
मेदिनीनगर. जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में एक छात्रा का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं रहने के बावजूद इतिहास (ऑनर्स) विषय में नामांकन लिया गया है. छात्रा का इंटर में मात्र 55 प्रतिशत नंबर है. उसके नामांकन फार्म का वेरिफिकेशन भी संबंधित विभाग द्वारा नहीं किया गया है, जबकि नियम के तहत वेरिफिकेशन के बाद कॉलेज से लॉगिन किया जाता है. उसके बाद विद्यार्थी द्वारा नामांकन फीस जमा किया जाता है. जिस छात्रा का नामांकन हुआ है. उसका पैसे के लेनदेन से संबंधित एक ऑडियो वायरल है. वायरल ऑडियो में छात्रा द्वारा चार हजार देने की बात कही जा रही है. इसके बाद उसका इतिहास ऑनर्स में नामांकन हुआ है. इधर छात्र संगठन आजसू के हिमांशु रंजन ने आरोप लगाया है कि छात्रा का नामांकन पैसा लेकर किया गया है. इसकी जांच कराकर जो भी दोषी पाये जायें, उन पर कार्रवाई हो. इस संबंध में जनता शिवरात्रि महाविद्यालय के इतिहास के प्रभारी एचओडी प्रो रवि रोशन मिंज ने बताया कि जिस छात्रा की बात की जा रही है. उसका मेरिट लिस्ट में नाम नहीं है. उसके वेरिफिकेशन फॉर्म पर उनका हस्ताक्षर नहीं है. कॉलेज के इतिहास विभाग के दूसरे प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने भी कहा कि मेरिट लिस्ट में जिसका नाम है. उस पर वेरिफिकेशन कर हस्ताक्षर किया गया है. संबंधित छात्रा का किस प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया गया है, उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें चार शिक्षक व एक कर्मचारी शामिल हैं. संबंधित विषय के शिक्षक भी उस टीम में रहेंगे. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित छात्रा का एडमिशन रद्द किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस छात्रा का यह मामला है, उसे भी नोटिस देकर बुलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है