मेदिनीनगर. झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ ने सोमवार को जिलाध्यक्ष रामाकांत दुबे की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर डीसी शशि रंजन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के पूर्व संघ के संयोजक व झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के केंद्रीय संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑटो चालकों एवं छोटे वाहनों के चालकों के साथ बैठक की. बैठक में इस बात में की चर्चा की गयी कि चार सितंबर को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में मेदिनीनगर शहर में यातायात सुदृढ़ न होने, ऑटो चालकों, ई रिक्शा वाहन चालकों के साथ आये दिन बढ़ते दुर्व्यवहार व शोषण को लेकर बैठक की गयी थी. बैठक में लिये गये निर्णय को लागू नहीं किया गया है. ऑटो चालक संघ ने कहा कि जिस कारण आटो चालक प्रतिदिन शोषण व प्रताड़न का शिकार हो रहे हैं. कहा कि शहर के बीचो-बीच बस स्टैंड है. शहर की बढ़ती जनसंख्या के कारण आये दिन शहर की मुख्य सड़कें अत्यधिक जाम रहती है. जिस कारण ऑटो चालक, ई रिक्शा चालक व अन्य छोटे वाहन चालक प्रशासनिक कोपभाजन बने रहे हैं. नगर निगम के द्वारा प्रतिदिन लिए जा रहे नगर निगम शुल्क के नाम पर अवैध तरीके से दिन में तीन से चार बार टैक्स वसूला जाता है. जबकि प्रशासनिक पहल पर निर्णय हुआ था कि एक वाहन प्रतिदिन मात्र एक बार ही नगर निगम शुल्क का रसीद कटवायेंगे. लेकिन चालकों के साथ अवैध तरीके से धमकी देकर वसूली की जाती है. जो जांच का विषय है. आरोप लगाया कि दूसरी ओर रेलवे स्टेशन से चलने वाले कुछ ऑटो चालक प्रशासनिक मिलीभगत से सारे रूट में जाने एवं सवारी उठाने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन अन्य जगहों से ऑटो एवं छोटे वाहन चलाने वाले चालक श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से सवारी उठाने नहीं दिया जाता है. पांकी रोड से चलने वाले वाहनों को भी शोषण एवं प्रताड़ना का शिकार है. ट्रैफिक इंचार्ज के द्वारा प्रतिदिन अव्यवहारिक नियम कानून ऑटो चालक व छोटे वाहनों पर थोपा जाता है. महासंघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि 72 घंटा के अंदर यदि मांग पत्र पर आवश्यक कार्रवाई नहीं करती है. 11 दिसंबर को शाम चार बजे जीएलए कॉलेज से छह मुहान तक मसाल जुलूस निकाला जायेगा. 12 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. जिसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्रशासन की होगी. प्रतिनिधिमंडल में संतोष शुक्ला, विवेक कुमार सिंह, अनुज मिश्रा, प्रेम तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, मनोज दुबे,छोटन दुबे, पंकज कुमार,राजू कुमार, यासीन अंसारी उर्फ गोल्डन सहित अन्य आटो चालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है