राजहरा कोलियरी में फिर से उत्पादन की जगी आस, सीएमडी व सांसद ने किया निरीक्षण
Jharkhand news, Palamu news : मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा) : यदि सबकुछ ठीकठाक रहा, तो वर्ष 2021 में राजहरा कोलियरी का दिन बहुर सकता है. 25 फरवरी, 2019 को राजहरा कोलियरी (Rajhara Colliery) के उत्पादन कार्य का उद्घाटन तत्कालीन सीसीएल (CCL) के सीएमडी गोपाल सिंह और सांसद वीडी राम की मौजूदगी में शुरू हुआ था. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इस कोलियरी से कार्य शुरू नहीं हो पाया. इससे लोगों में मायूसी छायी हुई थी. इसी बीच पलामू सांसद वीडी राम एक बार फिर राजहरा कोलियरी में उत्पादन शुरू हो इसके लिए पहल शुरू कर दी है. इसके तहत बुधवार को सांसद श्री राम ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के साथ राजहरा कोलियरी का निरीक्षण किया.
Jharkhand news, Palamu news : मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा) : यदि सबकुछ ठीकठाक रहा, तो वर्ष 2021 में राजहरा कोलियरी का दिन बहुर सकता है. 25 फरवरी, 2019 को राजहरा कोलियरी (Rajhara Colliery) के उत्पादन कार्य का उद्घाटन तत्कालीन सीसीएल (CCL) के सीएमडी गोपाल सिंह और सांसद वीडी राम की मौजूदगी में शुरू हुआ था. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इस कोलियरी से कार्य शुरू नहीं हो पाया. इससे लोगों में मायूसी छायी हुई थी. इसी बीच पलामू सांसद वीडी राम एक बार फिर राजहरा कोलियरी में उत्पादन शुरू हो इसके लिए पहल शुरू कर दी है. इसके तहत बुधवार को सांसद श्री राम ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के साथ राजहरा कोलियरी का निरीक्षण किया.
राजहरा कोलियरी से उत्पादन कार्य शुरू नहीं होने से सांसद से लोग नाराज दिखने लगे थे. लोगों का आरोप था कि चुनाव के लिए पिछले साल सिर्फ दिखाने के लिए कोलयरी का उद्घाटन हुआ था. लोगों की नाराजगी को देखते हुए सांसद ने कहा कि जल्द ही इस कोलियरी में कार्य शुरू होगा.
इसी के तहत बुधवार (30 सितंबर, 2020) को सांसद वीडी राम ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के साथ राजहरा कोलियरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सांसद श्री राम ने कहा कि नये सीएमडी पीएम प्रसाद के योगदान देने के बाद विगत 4 सितंबर, 2020 को रांची के दरभंगा हाउस (Darbhanga House) में मुलाकात कर पूरी स्थिति की जानकारी दी थी. इस पर सीएमडी ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही राजहरा कोलियरी चलकर स्थिति का जायजा लेंगे.
Also Read: KYC अपडेट कराने का मैसेज आया, फोन करते ही लुट गये गुजरात के वकील बाबू, निकला जामताड़ा कनेक्शन
इधर, लोकसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए खत्म होने के बाद सांसद श्री राम कोलियरी पहुंचे. सांसद ने कहा कि जैसा कि अधिकारियों ने मुझे आश्वस्त किया है कि फरवरी 2021 से राजहरा कोलियरी में दोबारा उत्पादन शुरू हो जायेगा. इस दौरान बीच- बीच में वरीय अधिकारी भी स्थिति की समीक्षा के लिए आते रहेंगे.
सीएमडी पीएम प्रसाद ने बताया कि 3 माह के दौरान उन तकनीकी अड़चनों को दूर कर लिया जायेगा, जिसके कारण कोलियरी में दोबारा उत्पादन शुरू नही हो पा रहा है. वर्ष 2021 के शुरुआती महीने में उत्पादन का कार्य शुरू हो जायेगा. इस मौके पर परियोजना पदाधिकारी डीके जैन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सच्चिदानंद, मजदूर नेता केएन पांडेय, जन्मेज्य पांडेय, राकेश दुबे, राजकिशोर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
जानें राजहरा कोलियरी के बारे में
राजहरा कोलियरी पलामू का लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. इसकी शुरुआत ब्रिटिश शासनकाल में बंगाल कोल कंपनी द्वारा किया गया था. आजादी के बाद 1972 में इसका सरकारीकरण हुआ था. इस कोलियरी में गुणवत्तापूर्ण एशिया फेम का कोयला पाया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, राजहरा कोलियरी की परिधि में कोयले की अकूत भंडार है. इसके सर्वे के बाद जो रिपोर्ट दी गयी है उसमें यह कहा गया है कि यदि निरंतर कोयले का उत्खनन हो, तो 50 साल तक यह कोलियरी अनवरत रूप से चल सकता है. लेकिन, इस कोलियरी में पिछले 10 वर्षों से उत्पादन ठप है. इससे स्थानीय लोग भी नाउम्मीद हो चुके हैं. दोबारा उत्पादन कार्य के उद्घाटन के डेढ़ साल से अधिक समय गुजर चुका है और कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है. इस बीच सांसद एवं सीएमडी के दौरे से उम्मीद जगी है.
क्या होगा लाभ
यदि राजहरा कोलियरी में दोबारा उत्पादन शुरू हो जाता है, तो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही पलामू के आर्थिक विकास में भी यह कोलयरी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है. राजहरा कोलियरी पलामू का एकमात्र सरकारी कोलियरी है. इस कोलियरी को फिर से चालू कराने के लिए सांसद वीडी राम ने पूरी सक्रियता के साथ जुटे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.