12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को नशामुक्त जिला बनाने को लेकर जागरूकता रथ रवाना

पलामू को नशामुक्त जिला बनाने के उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है.

मेदिनीनगर. पलामू को नशामुक्त जिला बनाने के उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. बुधवार को पलामू डीसी शशि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि यह रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर मादक पदार्थ के सेवन को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेगा. जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को नशे के कारण होने वाले विकृतियों के संबंध में अवगत कराया जायेगा. यह रथ जिले के सभी पंचायतों में जाकर लोगों को मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने के संबंध में जागरूक करेगा.उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि नशापान का त्याग कर पलामू को नशामुक्त जिला बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. जिले के प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति अपनी सहभागिता निभानी होगी. अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखना चाहिए ताकि वे गलत संगत में पड़कर नशा का शिकार नहीं बनें. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, उन्हें सही रास्ते पर ले जाना हम सभी की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि बेहतर जिला, समाज और राज्य बनाने के लिए नशा पर नियंत्रण बेहद जरूरी है. नशे के कारण परिवार बिखर जाता है और समाज में विभिन्न तरह की विकृतियां फैलती है. नशा की वजह से ही युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति भी बढ़ती है. इसलिए हर हाल में नशे की प्रवृत्ति को रोका जाना चाहिए. मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आंनद व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें