सुविधाअों के लाभ के लिए जागरूकता जरूरी : डीडीसी

आकांक्षी प्रखंड हरिहरगंज में संपूर्णता अभियान शुरूप्रतिनिधि,

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:01 PM

हरिहरगंज. भारत सरकार की आकांक्षी प्रखंड में शामिल हरिहरगंज में शनिवार को प्रखंड स्तरीय संपूर्णता अभियान की शुरुआत उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने की. उन्होंने कहा कि यह अभियान अगले तीन माह तक चलेगा. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोगियों की पहचान, बाल विकास परियोजना के तहत उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराना, कृषि विभाग अंतर्गत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, शिक्षा विभाग अंतर्गत बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक वितरण और जेएसएलपीएस द्वारा स्वयं सहायता समूहों के बीच रिवॉल्विंग फंड का वितरण करने का लक्ष्य है. इसे शत प्रतिशत पूरा किया जाना है. डीडीसी ने कहा सरकार सभी सुविधाएं दे रही है, लेकिन उसके लिए आम लोगों को जागरूक होना जरूरी है. सभी जमीनी स्तर पर संगठित होकर कार्य करें. ताकि अगले तीन माह के अंदर निर्धारित इंडीकेटर्स को प्राप्त किया जा सके. उन्होंने संपूर्णता अभियान में सहभागिता निभाने व अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, जीविका एवं शिक्षा विभाग की ओर से स्टॉल लगाया गया. बाद में डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने प्रखंड परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर अपर समाहर्ता विजय केरकेट्टा, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ, छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कुमार अविनाश, बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया, बीइइओ रामनरेश राम, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर प्रणव कुमार, जिला पार्षद मंजू देवी, प्रमुख कमला देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ राजेश कुशवाहा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, पीरामल फाउंडेशन के अनिल गुप्ता, राजीव रंजन, कमलेश कुमार यादव, मुखिया विनय सिंह, जितेंद्र पासवान, कृष्ण मौर्या मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version