फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन पखवाड़ा का उद्घाटन
विश्रामपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन पखवाड़ा का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, जिला पार्षद विजय रविदास व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों तक फाइलेरियारोधी दवा सुलभता के साथ पहुंचायी जा रही है. लेकिन फाइलेरिया से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है. उन्होंने लोगों से इस अभियान में जुड़कर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की. विजय रविदास ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव ही सबसे कारगर उपाय है. डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बूथ बनाया गया है. जहां आइडीएसी दवा खिलायी जा रही है. रविवार से घर-घर जाकर दवा दी जायेगी. कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 275 टीम बनायी गयी है. जिसमें स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी को रखा गया है. इसके अलावा विश्रामपुर, पांडू, उंटारी व नावा बाजार प्रखंड के लिए चार आरआरटी टीम भी बनायी गयी है. जिसके प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी रहेंगे. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गयी है. मौके पर उप प्रमुख सतेंद्र नारायण सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह, बीपीओ मणि पांडेय, डॉ मनोज थॉमस, नेत्र चिकित्सक मनोज कुमार, इदरिश हवारी, सुनील कुमार चौधरी, बीपीएम पंकज पांडेय, बैम पंकज सिंह, बीडीएम रंजीत कुमार, एमटीएस पंकज कुमार, विनोद तिवारी, इस्लाम खलीफा, मिथलेश दुबे, एलटी संतोष कुमार, अनिल पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
फाइलेरिया दिवस मनाया गया : पाटन.
पाटन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में फाइलेरिया दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ डॉ अमित कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है. लेकिन दवा खाने से इस रोग से बचा जा सकता है. इसलिए सभी लोगों को दवा खाना अनिवार्य है. बीडीओ ने वार्डन को विद्यालय में लेख प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को वे 15 अगस्त को पुरस्कृत करेंगे. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव जरूरी है. एमटीएस उदय चौधरी ने विषय प्रवेश कराया. डॉ कृष्णा राम ने कहा कि अभियान को लेकर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 205 बूथ बनाये गये हैं. इसके लिए 29 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. संचालन राज्य प्रशिक्षक वीरेंद्र पासवान ने किया. मौके पर डॉ सोमनाथ चक्रधर, डॉ रामाश्रय यादव, डॉ कृष्णा राम, बीपीएम शशिकांत कुमार, बैम जितेंद्र कुमार, शक्ति शंकर गुप्ता, फार्मासिस्ट पंकज तिवारी, महिला पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी, शांति कमलेश, वार्डन सुषमा कुमारी, चंद्रशेखर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है