पाटन. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली पाटन प्लस टू उवि से निकली जो पाटन के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन:विद्यालय परिसर पहुंची. जहां सभा में तब्दील हो गयी. रैली में कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित कई नारे लगाये जा रहे थे. जिसमें कन्या भ्रूण हत्या पाप है, भ्रूण हत्या कानूनी जुल्म है, बेटा हो या बेटी सभी एक समान, बेटी अभिशाप नहीं हैं, बेटी है तभी हम सब हैं, बेटी नहीं तो समाज नहीं, बेटी दो कुल को तारती हैं, समेत अन्य कई नारे लगाये जा रहे थे. प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने कहा कि बेटी सब कुछ कर सकती हैं.अब बेटी जहाज तक चलाने लगी है. बेटी देश की सेवा कर रही है.इसलिए बेटी बेटा से किसी भी मामले में पीछे नहीं है. कन्या भ्रूण हत्या पाप है और कानूनी अपराध भी. बीपीएम शशिकांत कुमार ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का जो नारा है, उसे सार्थक करने की जरूरत है. बेटी चांद पर पहुंच रही हैं. बेटी सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रही हैं. बेटी-बेटा से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. मौके पर नेहा कुमारी, पंकज कुमार, प्रभाकर कुमार, परमदेव कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है