अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता को लेकर निकाली रैली, लगाये नारे

एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश के आलोक में किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार के नेतृत्व में अंधविश्वास को लेकर जगरूकता रैली निकाली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:05 PM

पाटन. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश के आलोक में किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार के नेतृत्व में अंधविश्वास को लेकर जगरूकता रैली निकाली गयी है. किशुनपुर ओपी से रैली निकल कर किशुनपुर प्लस टू उवि पहुंची. जहां प्लस टू उवि व मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. वहीं अंधविश्वास को समाज से मिटाने को लेकर शपथ दिलायी गयी. रैली में शामिल नवयुवकों ने हाथ में तख्ती लिए हुए थे. जिसमें डायन-बिसाही समाज के लिए कोढ़ है. वह विधवा है, पर डायन नहीं, समाज को शिक्षित बनाना है, डायन शब्द को हटाना है, महिला सशक्तीकरण, अंधविश्वास समाज के लिए कोढ़ है, डायन प्रथा के अलावा अन्य कई नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे. मौके पर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार ने कहा कि डायन शब्द कलंक है, समाज के लिए कोढ़ है. जिसे समाज से हटाना होगा. लेकिन यह तभी संभव होगा जब युवा पीढ़ी जागरूक होंगे. युवाओं द्वारा अपने गांव के लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को डायन कहना कानूनी तौर पर जुल्म है. जिसे समाज से मिटाना सिर्फ कानून का सहारा लेकर संभव नहीं है. इसे मिटाने के लिए सबसे पहले लोगों को शिक्षित बनना होगा. शिक्षित के साथ समझदार बनना भी जरूरी है. मौके पर धीरेंद्र नारायण उपाध्याय, प्रधानाध्यापक अनीता कुमारी, संतोष पांडेय, जितेंद्र उपाध्याय, मवि के प्रधानाध्यापक रीना कुमारी, राजीव मालाकार, मनोरंजन गिरि, रविंद्र प्रजापति, गजेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version