आयुष निदेशक ने किया निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सह आयुष के निदेशक सीमा कुमारी उदयपुरी ने गुरुवार को सीएस कार्यालय परिसर में बन रहे आयुष अस्पताल भवन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:03 PM

मेदिनीनगर. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सह आयुष के निदेशक सीमा कुमारी उदयपुरी ने गुरुवार को सीएस कार्यालय परिसर में बन रहे आयुष अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन निर्माण कार्य की जानकारी ली और तीन माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया. मालूम हो कि सीएस कार्यालय परिसर में 10 बेड का आयुष अस्पताल बन रहा है. धीमी गति से निर्माण कार्य किये जाने को लेकर आयुष निदेशक ने नाराजगी जतायी. इसके बाद उन्होंने जिला संयुक्त औषधालय का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि अस्पताल में आयुर्वेद एवं होमियोपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज हो रहा था. पंजी के जांच के दौरान पाया कि मरीजों की संख्या काफी कम है. उन्होंने आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को इस पद्धति से इलाज के लिए लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया. अस्पताल में युनानी चिकित्सक के अभाव में इस पद्धति से इलाज नही हो पा रहा है. निदेशक ने अस्पताल के समीप बने पंचकर्म विधि भवन का निरीक्षण किया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा रामनारायण कारक ने सारी स्थिति से अवगत कराया. बताया कि पंचकर्म विधि के लिए जो भवन बनाया गया है वह निर्धारित नक्शा के मुताबिक नही है. इस वजह से कमरे का आकार छोटा हो गया है. इस भवन में पंचकर्म विधि से रोगियों का इलाज कराना संभव नहीं हो पायेगा. आयुष निदेशक ने इस भवन के निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. मौके पर आयुष डीपीएम डा एमके मेहता सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version