21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव

सत्र 2022-24 का रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने की मांग

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विवि के तहत सत्र 2022-24 के 12 बीएड कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक व छात्रों के बीच नोक-झोंक भी हुई. छात्र सत्र 2022-24 का रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि 12 कॉलेज में करीब 1200 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. झारखंड सरकार द्वारा जेटेट की परीक्षा छह साल के बाद ली जा रही है. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. सितंबर में परीक्षा ली जायेगी. जेटेट के अनुसार रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद बीएड के छात्रों को अपना फाइनल रिजल्ट जमा करना होगा. जबकि 2022-24 के छात्रों की अभी तक सेकेंड सेमेस्टर की ही परीक्षा हुई है. जिस कारण बीएड के छात्र नाराज थे. विवि द्वारा पांच माह के अंदर दो सेमेस्टर की परीक्षा लेकर रिजल्ट प्रकाशित करना असंभव प्रतीत होता है. इस बात को लेकर छात्र आक्रोशित थे. छात्रों का कहना था कि सेशन एक साल लेट चल रहा है. ऐसे में जेटेट की परीक्षा देने में छात्रों को मुश्किल हो रही है. घेराव कर रहे छात्र विवि से यह लिखित आश्वासन चाहते थे कि दिसंबर तक दोनों सेमेस्टर की परीक्षा लेकर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. लेकिन विवि प्रशासन इस बात को लेकर राजी नहीं था. छात्रों के अनुसार जेटेट का रिजल्ट दिसंबर तक प्रकाशित हो जायेगा. बाद में रजिस्ट्रार शैलेश कुमार मिश्रा, जीएलए कॉलेज के बीएड इंचार्ज व परीक्षा नियंत्रक के समझाने के बाद छात्रों ने घेराव खत्म किया.

स्कूल इंटर्नशिप पूरा करने के बाद रिजल्ट :

एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एमके दीपक ने बताया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. उसके बाद थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा ली जायेगी. स्कूल इंटर्नशिप पूरा करने के बाद बीएड के छात्रों को फाइनल रिजल्ट दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें