पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू प्रमंडल के अंतरराष्ट्रीय पहचान वाले श्री नगर बंशीधर मंदिर के प्रांगण में बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी आठ और नौ अप्रेल को बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आज उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मेदनीनगर में नगर भ्रमण करते हुए लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. उन्होने मीडिया को बताया कि अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप कोरोना कालखंड के बाद पहली बार बंशीधर महोत्सव का आयोजन हो रहा है, यह भव्य और विशाल होगा.
केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे उद्घाटन
सांसद बीडी राम ने बताया कि बंशीधर महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्रालय के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे. ऐसे में केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री पहली बार पलामू आयेंगे. कहा कि दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई अन्य केंद्रीय मंत्री के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा कई अन्य सांसद और विधायक सहित कई वीआईपी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में देश के कई जाने-माने कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
वाराणसी से आये राधा-कृष्ण बने आकर्षण का केंद्र
इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम में मौजूद राधा-कृष्ण शहर वासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बने. वाराणसी से आए कलाकार राजा एवं रिशु तथा कृष्ण एवं राधा बनकर शहर के लोगों का मन मोहा. इस आमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम में तरसा ढोल बजाते हुए कलाकारों के साथ सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया. जिन सड़कों से तरसा ढोल बजाते हुए कलाकार और सांसद गुजरे उन सभी जगहों के लोगों में यह कौतुहल का विषय बन गया.
Also Read: शहीद नीलांबर-पीतांबर के गांव का होगा कायाकल्प, मिलेगी हर सुविधा, बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर
ऐतिहासिक धरोहर को संजो कर रखना हमारी जिम्मेवारी
इस मौके पर पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि गढ़वा जिले के अनुमंडल मुख्यालय श्री बंशीधर नगर स्थित श्री बंशीधर मंदिर एक ऐतिहासिक धरोहर है. इस ऐतिहासिक धरोहर को संजो कर रखना हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के होने से जहां एक ओर स्थानीय कलाकारों को एक सशक्त मंच मिलेगा, वहीं बाहर से आने वाले प्रतिष्ठित कलाकारों के प्रदर्शन से एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माहौल भी तैयार होगा. साथ ही इस स्थान के लिए पर्यटकों को में भी एक रुचि जागेगी. सांसद ने कहा कि महोत्सव के साथ-साथ नगर बंशीधर मंदिर के लिए एक अलग टूरिस्ट सर्किट बनाने के दिशा में भी काम किया जाएगा.
जानिए बंशीधर मंदिर की खासियत
इस मंदिर में 32 मन यानी 1280 किलोग्राम शुद्ध सोने से निर्मित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ वाराणसी से मंगाया गया अष्टधातु का मां राधिका की प्रतिमा स्थापित है. झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के संगम स्थल पर श्री बंशीधर मंदिर बांकी नदी के किनारे अवस्थित है. श्रीकृष्ण की यह अद्भुत प्रतिमा जमीन में करीब पांच फीट गड़े शेषनाग के फन पर निर्मित 24 पंखुड़ियों वाले विशाल कमल पुष्प पर विराजमान है. श्रीकृष्ण की आदमकद प्रतिमा करीब साढ़े चार फीट की है. नगर उंटारी राजपरिवार के संरक्षण में यह मंदिर देश व विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. स्थानीय लोगों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है.
आमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल लोग
वितरण कार्यक्रम में शामिल आमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता श्याम नारायण दुबे, मेयर अरुणा संकर, उप मेयर मंगल सिंह, विपिन सिंह, प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, अमित तिवारी, नरेंद्र पांडे, अविनाश वर्मा, मुरारी पांडे, विजय ओझा, शिव कुमार मिश्रा, सोमेश सिंह, ईश्वर पांडे, संजय कुमार, संजय गुप्ता, विशाल दुबे, अभिषेक चौरसिया, जय दुबे, शुभम तिवारी, ज्योति पांडे, अरुण सिंह, श्वेतांग गर्ग, छोटू सिन्हा, सुनील पांडे, जवाहर चंद्रवंशी, सिकंदर चौधरी, भोला पाण्डेय, मनीष तिवारी, राघवेंद्र तिवारी, अमित आनंद, संदीप दास, आनंद सिंह, सुशील सिंह, रिंकू दुबे, पंकज शर्मा, किशन मखड़िया, श्रवण गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोहर कुमार लाली, रूपा सिंह, रीना किशोर, सीटू गुप्ता, सुनीता सिंह, सुमन गुप्ता, आनंद किशोर तिवारी, अमर मिश्रा, पंकज निराला, विवेक चौबे, वासु कुमार, शुभम राज, सूरज कुमार, संतु चंद्रवंशी, रंजन वर्मा, धीरज गुप्ता, संजय प्रजापति, शशि भूषण मिश्रा ,राजकुमार वर्मा, संजय वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
Also Read: पीटीआर सहित देश के 9 टाइगर रिजर्व के 50 साल पूरे, पीएम मोदी करेंगे बाघों के आंकड़े का खुलासा