रामनवमी पर राममय हुआ बराही धाम
दिनभर चला पूजा-अर्चना का दौर
हुसैनाबाद. रामनवमी को लेकर पूरा हुसैनाबाद क्षेत्र राममय हो गया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा. रामनवमी को लेकर बराही धाम परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. पूरे धाम परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था. पूरा परिसर भगवा ध्वज से पटा हुआ था. वहीं श्रद्धालु कतार में खड़े रहे और बारी-बारी से पूजा-अर्चना की. काफी संख्या में महिलाएं भजन व गीत गाकर देवी मंदिर का परिक्रमा करती रहीं. सबसे अधिक भीड़ बजरंग बली मंदिर में रही. लोगों ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना की और प्रसाद के साथ-साथ महावीरी झंडा दान किया. पुजारी दिलीप मिश्रा, अजित चौबे ने पूजा-अर्चना करायी. यह सिलसिला दिन भर चलता रहा. वही इस अवसर पर बराही धाम परिसर से शोभायात्रा निकाली गयी, जो बराही धाम का भ्रमण करते हुए शिवा बीघा, डुमरहथा, नदिआई, मुख्य बाजार दंगवार, सोन नदी स्थित सूर्य मंदिर होते हुए पुन: बराही धाम परिसर पहुंची. इस दौरान लोग केशरिया झंडा थामे जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा.