बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन शुरू होगी
बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 05653/03654 का परिचालन एक दिसंबर से पुन: शुरू कर दिया जायेगा.
मेदिनीनगर. बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 05653/03654 का परिचालन एक दिसंबर से पुन: शुरू कर दिया जायेगा. एक दिसंबर को रात्रि 2ः30 बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन से पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मालूम हो कि सांसद श्री राम ने लोकसभा में नियम 377 एवं शून्य काल के तहत मामला को उठाया था. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर कोविड-19 के दौरान बंद कर दी गई बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू कराने की मांग की थी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से पलामू संसदीय क्षेत्र के लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी. सांसद श्री राम ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है