हुसैनाबाद (पलामू) : झारखंड में लॉकडाउन के पहले दिन लोगों की मनमानी को देखते हुए पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड में प्रशासन को सख्त रुख अपनाया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और थाना प्रभारी शहर में घूम-घूम कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और सवारी वाहनों को बंद करवा रहे हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि जानलेवा कोरोना वायरस को हराने के लिए लोग प्रशासन का सहयोग करें. सरकारी आदेश का पालन करें.
जनता कर्फ्यू के बाद पलामू सहित पूरे झारखंड में लॉकडाउन का आदेश रविवार (22 मार्च, 2020) की रात को जारी किया गया था. आदेश का अनुपालन कराने को लेकर हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जय बिरस लकड़ा व थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने हुसैनाबाद शहर के सभी चौक-चैराहों का भ्रमण किया.
इस दौरान जितने भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले थे, उन्हें बंद करवा दिया. छोटे-बड़े सवारी वाहनों से भी कहा गया कि वे सड़कों पर न चलें. अपनी सेवाएं बंद रखें, ताकि लोगों का कहीं भी आना-जाना न हो. लोगों का एक-दूसरे से मिलने का चेन टूटेगा, तभी कोरोना को हम हरा पायेंगे.
साथ ही उन्होंने लोगों से बाजार में भीड़ नहीं लगाने और अपने-अपने घरों में रहने का निर्देश दिया. अनुमंडल प्रशासन की ओर से भी शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र से दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बावजूद सोमवार को यात्रियों से खचाखच भारी बस बिहार के डेहरी ऑन सोन से हैदरनगर मोहम्मदगंज पहुंची. बस में अधिकतर लोग अन्य राज्यों से मजदूरी करके लौटे हैं. डेहरी ऑन सोन से मोहम्मदगंज तक 5 थाना पड़ता है.
न तो बिहार में, न ही झारखंड में बस पर सवार लोगों के संबंध में किसी ने जानना चाहा कि वे कौन हैं और कहां से आ रहे हैं. इसके अलावा डेहरी ऑन सोन से विभिन्न गांवों में ऑटो पर सवार होकर लोग पहुंचे हैं. न ही बस को राज्य की सीमा पार करने से किसी राज्य ने रोकना जरूरी समझा.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं. लॉकडाउन के सरकारी आदेश के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. वाहनों की आवाजाही बाकायदा जारी है. इससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे स्व-अनुशासन का परिचय दें और कोरोना को भारत में हरायें.