स्कूल में साइकिल देने के नाम पर उगाही के मामले की बीडीओ ने की जांच
साइकिल देने के नाम पर छात्रों से रुपये उगाही के मामले का जांच सोमवार को बीडीओ श्रावण कुमार भगत ने किया.
विश्रामपुर/ ऊंटारी. डेवडर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राम प्रवेश सिंह द्वारा साइकिल देने के नाम पर छात्रों से रुपये उगाही के मामले का जांच सोमवार को बीडीओ श्रावण कुमार भगत ने किया. बीडीओ श्री भगत ने सबसे पहले प्रधानाध्यापक कक्ष में जाकर संबंधित अभिलेखों की जांच की. प्रधानाध्यापक विजय सिंह व आरोपी शिक्षक राम प्रवेश सिंह से पूछताछ की. इसके बाद बीडीओ ने स्कूली बच्चों से घर – घर जाकर पूछताछ शुरू की है. ज्ञात हो कि ऊंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत डेवडर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राम प्रवेश सिंह पर साइकिल दिलाने के नाम पर छात्रों से पांच-पांच सौ रुपये वसूलने का आरोप है. एक अभिभावक से पांच सौ रुपये लेते शिक्षक राम प्रवेश सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले को प्रभात खबर ने दस फरवरी के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन रेस हुआ और पूरे मामले की जांच आज शुरू हुई है. बीडीओ श्रावण कुमार भगत ने कहा कि जांचोपरांत कार्रवाई होगी. जांच के समय बीडीओ के साथ बीपीओ नरेंद्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है