13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर तिरंगा अभियान सफल बनाने के लिए सक्रियता दिखायें

भाजपा कार्यकर्ताअों की बैठक में जिलाध्यक्ष का आह्वान

मेदिनीनगर. भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताअों की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. बैठक में घर-घर तिरंगा अभियान एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि 12 से 14 अगस्त तक जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा. इसकी सफलता के लिए नेता एवं कार्यकर्ता सक्रिय भागीदारी निभायें. भाजपा कार्यकर्ता सबसे पहले अपने घरों पर तिरंगा ध्वज लगायें व आस-पड़ोस के लोगों को भी तिरंगा ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करें. कहा गया कि विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इसके अलावा स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा व स्मारक के आसपास सफाई अभियान भी चलाया जायेगा. इसका उद्देश्य सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ देश के महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करना है. बैठक में बताया गया कि 14 अगस्त को ””””विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस”””” मनाया जायेगा. इसमें हिंदुस्तान के विभाजन के समय की त्रासदी और लाखों लोगों की शहादत को याद किया जायेगा. इस दिन संगोष्ठी व सम्मेलन आयोजित कर विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा 16 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा. जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने कहा कि युवा मोर्चा 23 अगस्त को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा. इसमें भाजपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विजय ठाकुर ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, अभिमन्यु तिवारी, अरविंद गुप्ता, मधुलता रानी, सुनील पासवान, जिला मंत्री सोमेश सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, मीडिया प्रभारी शिवकुमार मिश्र, मीडिया सह प्रभारी डॉ प्रेमजीत कुमार सिंह, आशीष भारद्वाज, दीपक सिंह, अंकित सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें