पाटन. नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय की अध्यक्षता में नववर्ष को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. नववर्ष का आगमन को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि नववर्ष शांतिपूर्वक मनायें. लोगों की गलती या थोड़ी सी असावधानी के कारण बड़ी घटनाएं घट जाती है. इसलिए पिकनिक मनानेवाले सावधानी बरतेंगे. खास कर उन स्थानों पर जहां अधिक पानी हो, कहीं पत्थर का बड़ा चट्टान हो. वैसे स्थानों पर सतर्कता से पिकनिक मनायें. सेल्फी से बचें और गहरे पानी में नहीं जायें. साथ ही नशा का सेवन नहीं करें, तेज रफ्तार में बाइक या कोई वाहन नहीं चलायें. कहा कि पुलिस की टीम एक जनवरी के दिन क्षेत्र में मुस्तैद रहेगी. ग्रामीणों को भी स्वयं सतर्क व जागरूक रहना होगा. थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कोई नववर्ष मनाने के नाम पर नशा करके हुड़दंग, झगड़ा-झंझट करता है, तो पुलिस वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी पीछे नहीं रहेगी. मौके पर एएसआइ खेतू राम मुंडा, एएसआइ सुखदेव राम, नावाखास के मुखिया मनोज कुमार, नवल राम, रोहित रजक, मोहाफिज अंसारी, वीरेंद्र राम, जगदीश पांडेय, विनोद पांडेय, हाजी बदरुद्दीन अहमद, रामलाल यादव, अजीत वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है